आर्थोपेडिक सर्जरी, हड्डियों व घुटनों संबंधित बीमारियो पर परिचर्चा से हुई शुरुआत
जयपुर। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन राजस्थान रीजन जयपुर द्वारा फेडरेशन स्थापना दिवस के अवसर पर मानव सेवार्थ पखवाड़े 15 जुलाई से 30 जुलाई के उद्घाटन समारोह का भव्य आयोजन हुआ। अध्यक्ष राजेश बड़जात्या ने अवगत कराया कि खचा खच भरे रुक्मणी बिरला हॉस्पिटल मेआर्थोपेडिक सर्जरी, हड्डियों व घुटनों संबंधित बीमारियो पर परिचर्चा से मानव सेवार्थ पखवाड़े की शुरुआत हुई। महासचिव निर्मल संघी ने बताया कि राजस्थान रीजन जयपुर द्वारा 15 जुलाई से 30 जुलाई तक मानव सेवार्थ पखवाड़े का आयोजन रीजन अधीनस्थ सभी ग्रुपस के सहयोग से अपने अपने स्तर पर अलग अलग जगह मानव सेवा करके कार्यक्रम का आयोजन कर किया जायेगा। रीजन कोषाध्यक्ष पारस कुमार जैन ने अवगत कराया कि आज के कार्यक्रम में सी के बिडला अस्पताल के वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रोहन जैन ने आर्थोपेडिक सर्जरी, हड्डियों व घुटनों संबंधित बीमारियो के उपचार पर सरल भाषा मे प्रकाश डाला तथा तथा सभी के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के प्रभावशाली उत्तर देकर संतुष्ट किया। डॉक्टर कीर्ति तांबी ने भी उपस्थित महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के निधान से संबंधित उपचार की जानकारी दी।
सुनील बज रीजन कार्याध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम में अनिल जैन आईपीएस रीजन संस्थापक अध्यक्ष, नवीन सेन जैन रीजन परामर्शक, यश कमल अजमेरा रीजन निवर्तमान अध्यक्ष, अतुल बिलाला रीजन पूर्व अध्यक्ष, महावीर बाकलीवाल कि गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप – जयपुर मैन, गुलाबी नगर, आदिनाथ, नवकार, जैन भारती, मैत्री, डायमंड, पार्श्वनाथ, वात्सल्य, पिंक पर्ल , जयपुर सिटी, तीर्थंकर, संगिनी फॉरएवर, सम्यक, वर्धमान (प्रताप नगर), वीर, स्वस्तिक, सन्मति, जयपुर स्थित अधिकांश ग्रुपों के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं रीजन कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्यों की ओजस्वी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में डॉक्टर रोहन जैन, अनुभव सुखवानी वाइस प्रेसिडेंट, सचिन सिंह सेल्स एवं मार्केटिंग हेड, शांतनु सिंह मैनेजर, संजीव कुमार राजोरियां डिप्टी मैनेजर तथा श्रीमती सपना गोलेछा असिस्टेंट मैनेजर को उपस्थित गणमान्य सदस्यों द्वारा तिलक लगाकर, माला पहनाकर, दुपट्टा उड़ा कर तथा फेडरेशन का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया अस्पताल की ओर से भी प्रतीक चिन्ह देकर फेडरेशन को सम्मानित किया गया। महासचिव निर्मल संघी ने सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।