जयपर। कर्नाटक राज्य के बेलगांव जिले के चिक्कोड़ी के पास हिरेकोड़ी मे नंद पर्वत पर जैन साधु- संत आचार्य भगवंत श्री काम कुमार नंदी जी का अपहरण हुआ। और कुछ अज्ञात लोगों ने वहां से अज्ञात स्थान पर ले गए, जहां दिनांक 7 जुलाई 2023 को सुबह उनकी हत्या का पता चला। इस प्रसंग के चलते विरोध प्रदर्शित करते हुए श्री दिगंबर जैन मुनि संघ प्रबंध समिति पार्श्वनाथ भवन की संयोजन में भट्टरकजी की नसिया में एक सभा का आयोजन रखा गया। मुनि संघ प्रबंध समिति के अध्यक्ष देव प्रकाश खंडाका ने बताया समग्र जैन समाज के महानुभाव सभा में पधारे । कार्यकारिणी सदस्य अनुज जैन बड़जात्या ने बताया कि रमेश गंगवाल ने मंगलाचरण कर सभा का शुभारंभ किया प्रबन्ध समिति के महामंत्री श्री ओम प्रकाश काला ने अपने वक्तव्य में समाज के उन विषयों को पटल पर रखा, जिसकी इस समय समाज को अत्यंत आवश्यकता है। उन्होंने कहा साधु संतों की सुरक्षा की व्यवस्था सरकार को हर संभव करनी चाहिए। दूसरा उन्होंने कहा जैन बोर्ड का गठन होना चाहिए, आदि विषयों को लेकर उन्होंने अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रचार मंत्री रमेश गंगवाल ने बताया -सभा को संबोधित करते हुए सुधांशु कासलीवाल ने कहा संघों की व्यवस्था तो समाज कर देता है परंतु एकल बिहारी साधुओं के साथ हमेशा भय बना रहता है। जैन बोर्ड बनाने हेतु हमें जैन बोर्ड का गठन करने हेतु कार्यवाही कर प्रतिवेदन सरकार को प्रस्तुत करना चाहिए ।उन्होंने कहा कि एक प्रतिवेदन सरकार को दिया जा चुका है। नरेश कुमार सेठी ने कहा अब समय आ गया है हम एकजुट हो जाएं। सभा को रमेश तिजारिया मुकेश जैन ब्रह्मपुरी, कमल बाबूजी जैन, सुरेंद्र कुमार पांड्या ने संबोधित किया। सभा के कार्यक्रम का संपूर्ण मंच संचालन प्रखर वक्ता मनीष बैद ने किया। मुनि संघ प्रबंध समिति के मंत्री ओमप्रकाश काला ने सभी श्रेष्ठी जन महानुभावों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा सभी पधारे हुए महानुभाव एवं नसियां जी प्रबन्ध समिति का आभार व्यक्त किया।