अध्यापकों द्वारा म्यूजिक सिस्टम स्कूल में किया भेंट
अर्पित जैन/भैंसलाना। कस्बे के राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में भामाशाहो एवं स्कूल प्रधानाचार्या सोमना शर्मा के सहयोग से टांके का निर्माण किया जा रहा है।प्राप्त जानकारी अनुसार जल भागीरथी फाउंडेशन संस्था द्वारा ग्रामीण इलाको मे वर्षा जल संग्रहण करने के लिए टांके का निर्माण करवाया जा रहा है जिनमें लगभग 70 फीसदी सहयोग जल भागीरथी फाउंडेशन संस्था का रहता है।स्कूल के प्रधानाचार्या सोमना शर्मा ने बताया कि पशु चिकित्सालय के पास स्कूल के बन रहे नवीन भवन में जल भागीरथी फाउंडेशन संस्था के द्वारा टांके का निर्माण करवाया जा रहा है जिसमें भामाशाह अर्जुनलाल नेहरा प्रेमपुरा द्वारा 21 हजार रुपए और स्कूल प्रधानाचार्या सोमना शर्मा द्वारा 15 हजार रुपए का सहयोग किया गया है वही स्कूल के अध्यापकों द्वारा एक म्यूजिक सिस्टम करीब 14 हजार रुपए की लागत का स्कूल में भेंट किया गया है।स्कूल की इस पहल के लिए ग्रामीणों ने भामाशाह,स्कूल प्रधानाचार्या,अध्यापकों का धन्यवाद ज्ञापित किया है।