Sunday, September 22, 2024

जैन आचार्य के अपहरण एवं नृशंस हत्या के विरोध में जैन समाज ने मौन जलूस निकालकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

राघौगढ़। कर्नाटक के बेलगांम के समीप गांव में दिगंबर जैन आचार्य काम कुमार नंदी महाराज का अपहरण कर नृशंस हत्या के विरोध में सकल जैन समाज राघौगढ़ द्वारा मौन जलूस निकालकर भारत के प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिनों कर्नाटक के बेलगांव के निकट हिरेकोड़ी में आचार्य काम कुमार नंदी महाराज का अपहरण कर नृशंस हत्या के विरोध में जैन समाज राघौगढ़ द्वारा विशाल मौन जुलूस निकाला।मौन जलूस श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर से प्रारंभ हुआ, नगर के प्रमुख मार्गो से होकर तहसील कार्यालय पहुंचा जहां भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन तहसीलदार संतोष धाकड़ को सौंपा। जुलूस का नेतृत्व जैन समाज के अध्यक्ष अजय कुमार रावत ने किया। ज्ञापन का वाचन भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुमार जैन ने किया। ज्ञापन में उल्लेख किया है जैन आचार्य की नृशंस हत्या से संपूर्ण जैन समाज स्तब्ध रह गया है एवं आक्रोशित है। ज्ञापन में मांग की गई है कि दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।इस अवसर पर जैन समाज ने एक और ज्ञापन प्रधानमंत्री जी के नाम तहसीलदार को सौंपा है। जिसमें उल्लेख किया है जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का 2550 वाँ निर्माण वर्ष 13 नवंबर 2023 से 1 नवंबर 2024 तक सारे विश्व में मनाया जाएगा। भगवान महावीर अहिंसा के अवतार थे। उन्होंने इस दुनिया को जियो और जीने दो संदेश दिया। ज्ञापन में मांग की देश एवं मध्य प्रदेश में भगवान महावीर का निर्माण वर्ष शासकीय स्तर पर मनाया जाए एवं विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएं इस हेतु भारत सरकार एवं राज्य सरकार बजट आवंटन भी करें। इस अवसर पर जैन समाज के उपाध्यक्ष अशोक कुमार भारिल्य,जिनेश जनता, कोषाध्यक्ष डॉक्टर राजेंद्र जैन, सह मंत्री प्रमोद कुमार जैन, ट्रस्ट कमेटी के सदस्य गण प्रमोद कुमार चौधरी, अशोक कुमार जैन भरसूला वालेसंतोष कुमार जैन बलियत, विकास कुमार जैन, राकेश कुमार जैन मामा, ज्ञानी चंद जैन भरसूला वाले आदिनाथ,जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष धन कुमार रावत,राजेन्द्र कुमार जैन, दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष चेतन जैन, योगेंद्र भारिल, राहुल जैन, श्वेतांबर जैन समाज के अध्यक्ष रमेशचंद्र श्री माल, मंत्री वीरेंद्र कुमार श्री माल, अशोक कुमार श्री माल, जैन समाज साडा कॉलोनी के सुनील कुमार चौधरी, प्रदीप कुमार जैन, संपन्न जैन, मंचल जैन, रविंद्र जैन,शुभोदय जैन तीर्थ बीनागंज एवं जैन समाज आवन के अध्यक्ष डाँ विमल जैन दीपक जैन, जैन मिलन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार जैन, कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप कुमार जैन, युवा जैन मिलन के अध्यक्ष आकाश जैन, उपाध्यक्ष रुपेश चौधरी, मंत्री मनीष जैन आमल्या वाले, चतुर्मास समिति के पूर्व संयोजक गण अभिषेक चौधरी, राजा चौधरी, संजीव कुमार जैन, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनीष कुमार जैन अन्ना चौधरी, पूर्व पार्षद संजीव जैन, भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सावन रावत, जागृति महिला मंडल की अध्यक्ष मंजू जैन, सुधा सिंधु महिला मंडल की अध्यक्ष चंचल जैन, महिला जैन मिलन की अध्यक्ष अंतिम जैन, विद्योदय महिला मंडल की अध्यक्ष नीतू जैन, दिगंबर जैन महासमिति महिला इकाई संभाग राघौगढ़ की अध्यक्ष अनीता जैन, आचार्य विद्यासागर दिगंबर जैन पाठशाला की संचालिका शांता जैन, आशा रावत जिज्ञासा महिला मंडल साडा कॉलोनी की स्नेह लता रावत सहित पुरुष एवं महिलाएं भारी संख्या में उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article