कोटा। सकल दिगम्बर जैन समाज कोटा ने अनेक समाज जनों की उपस्थिति में कर्नाटक में आचार्य श्री कामकुमार नंदी जी महाराज की की हत्या पर उचित कार्रवाई करने हेतु लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन को लेते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस प्रकरण की अविलंब सख़्त कार्यवाही का आश्वासन दिया। वही सकल दिगंबर जैन समाज कोटा ने ट्रेफ़िक गार्डन से जुलूस लोकसभा कैंप कार्यालय तक निकाला। अपार संख्या में समाज बंधुओं की उपस्थिति में ज़ोरदार प्रदर्शन और नारेबाज़ी करते हुए कर्नाटक के बेलगांव में आचार्य श्री काम कुमार नंदी जी महाराज के साथ हुए जघन्य एवं घृणित हत्याकांड के विरोध में माननीय अध्यक्ष ओम बिरला के नाम ज्ञापन देकर आरोपीयो को अविलंब फाँसी की सजा की माँग की।
इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है राकेश मडिया
सकल दिगम्बर जैन समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ कोटा के संयोजक राकेश जैन मडिया ने बताया कि इस घटना की जितनी निंदा कि जाये वह कम है कि हत्यारों को क़ानून का कोई डर नहीं था और हत्या के बाद शरीर को विभिन्न हिस्सों के टुकड़े करते हुए उन हिस्सो को बोरवेल में डाल दिया इसलिए इस विभत्स्य कांड की सीबीआई जाँच की माँग की गई है।
सकल दिगम्बर जैन समाज महामंत्री विनोद जैन टोरडी ने बताया कि इस अवसर पर महिला पुरुष वर्ग सहित कई वरिष्ठजन जिनमे संरक्षक राजमल पाटोदी, कार्याध्यक्ष जे.के.जैन, प्रकाश बज, महिला प्रकोष्ठ संयोजिका निशा जैन वेद, युवा प्रकोष्ठ संयोजक विजय जैन दुगेरिया, जगदीश जिंदल, क्रांति जैन, नरेश जैन वेद, राजमल पाटोदी तलवंडी, मनोज जैन जेसवाल, रितेश जैन सेठी, राकेश जैन चपलमन, अजय जैन सीए, चंद्रेश जैन हरसोरा, दीपक जैन डीसीएम, संजय सांवला, भूपेन्द्र जैन, सौरभ जैन, पीयूष जैन, लोकेश जैन लाल मंदिर, कपिल जैन आगम, कैलाश जैन, पारस जैन पत्रकार, योगेश जैन सिंघम नैना जैन, ज्योति जैन सहित कई समाजबंधु उपस्थित थे।
संकलित जानकारी के साथ अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी