Saturday, September 21, 2024

राज्य महिला सदन जयपुर संभाग के सराहनीय प्रयास

जयपुर। संभाग की अध्यक्ष डॉ. जाहिदा शबनम ने राज्य महिला सदन, (नारी निकेतन) पदभार ग्रहण करने के दिन से ही सदन में आवासरत आवासनियों की समस्याओं को जानने के साथ ही समस्या निराकरण व उनके उत्थान के लिए क्या क्या ठोस कदम उठाए जा सकते हैं उसके लिए तीव्र गति से प्रयास करना प्रारंभ कर दिए। सामान्य आवासनियों के साथ सदन में रह रही हाफ वे होम व अध्ययनरत आवासनियों की पृथक समस्याओं व आवश्यकताओं को देखते हुए उनके निराकरण और निस्तारण के मुस्तैदी से कार्य किए जा रहे हैं। अध्यक्ष जाहिदा के लिए सबसे महत्वपूर्ण सर्वप्रथम सदन में वर्षों से रह रही आवासनियों का पुनर्वास करना प्राथमिकता पर रहा इस प्रक्रिया की जटिलता को देखते हुए अध्यक्ष जाहिदा ने स्वयं आवासनियों से बातचीत व काउंसलिंग करके अल्प समय में ही वर्षों से रह रही कई आवासनियों का अब तक पुनर्वास करवाकर उन्हें सकुशल घर भेजने मैं जाहिदा को सफलता मिल चुकी है। पुनर्वास के साथ ही जो अध्यनरत छात्राएं हैं उनके लिए रोजगार सेमिनार आयोजित किए गए ताकि उनको समाज की मुख्यधारा से जोड़कर स्वावलंबी बनाया जा सके तथा अन्य आवासनियो को स्किल ट्रेनिंग द्वारा आत्मनिर्भर करने के प्रयास भी तीव्र गति से किए जा रहे हैं। अध्यक्ष जाहिदा शबनम मुख्यमंत्री की महिला हितेषी व महिला कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ ही इस बात के भी प्रयास कर रही हैं कि सदन की आवासनियों को इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक कैसे मिल सके साथ ही इनके लिए विशेष क्या योजनाएं बनाई जाएं, जिसके लिए अध्यक्ष जाहिदा शबनम जल्द ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी से मिलकर चर्चा करेंगी।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article