Monday, November 25, 2024

जैनाचार्य की हत्या के विरोध में सोशल ग्रुप फेडरेशन ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम इंदौर कमिश्नर को ज्ञापन दिया

राजेश जैन दद्दू/इंदौर। हाल ही में कर्नाटक के बेलगाम के पास हिरेकोड़ी में दिगंबर जैन आचार्य पूज्य कामकुमार नंदी का अपहरण कर उनकी बर्बरता पूर्ण तरीके से की गई हत्या के विरोध एवं दोषियों को तुरंत कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग को लेकर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के द्वारा आज एक ज्ञापन फेडरेशन के पदाधिकारियों एवं सोशल ग्रुप एवं दिगंबर जैन समाज के सदस्यों के साथ इंदौर कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर डिप्टी कमिश्नर जयंती यादव को दिया। ज्ञापन में घटना की निंदा करते हुए दोषियों को कठोर दंड देने के साथ संतो की सुरक्षा भी सुनिश्चित किए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन का वाचन फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका ने किया। इस अवसर पर फेडरेशन के महामंत्री विपुल बांझल, दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अमित कासलीवाल, डॉक्टर जैनेंद्र जैन, पार्षद राजीव जैन, रितेश पाटनी दिलीप पाटनी, बाहुबली पांड्या, विमल अजमेरा, मनोज बाकलीवाल, कमलेश कासलीवाल, ऋषभ पाटनी, देवेंद्र सोगानी, आर के जैन एक्साइज एवं संजय अहिंसा, कीर्ति पांड्या आदि समाज जन उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article