Saturday, September 21, 2024

कमलाबाई चैरिटेबल ट्रस्ट का 1000 पेड़ लगाने का लक्ष्य

जयपुर। कमलाबाई चैरिटेबल ट्रस्ट पिछले 7 बर्षो से विभिन्न सेवा कार्य सुचारू रूप से करती रही है इसी क्रम में पर्यावरण सुरक्षा एवं पेड़ों के महत्व के प्रति जन जागरूकता के लिए दिनांक 14 जुलाई शुक्रवार सुबह 10 बजे विशनवाला श्मशान घाट पाॅंचावाला, गजराज धर्मकांटा 200 फिट बाईं पास एवं कृषि उपज मण्डी, रोड नम्बर 9, वी के आई, सीकर रोड़ जयपुर में इस वर्ष का पहला वृक्षारोपण किया गया । जिस में संस्था ने पिपल सिसम, बरगद, अमरूद जामुन बबूल के 100 पेड़ लगाए। संस्थान के सचिव ने पेड़ के रख रखाव की जिम्मेदारी वहां के स्थानीय लोगों को दी और उन्होंने सभी से निवेदन किया कि इन्सान को हर बर्ष कम से कम एक पेड़ अपने हाथ से ज़रूर लगाना चाहिए। संस्था ने इस बर्ष लगभग 1000 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है। आप अपने क्षेत्र में जैसे मंदिर, पार्क, शमशान घाट या कोई सरकारी स्कूलों में लगाना चाहते हैं, तो हमें सूचित करें।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article