जयपुर। संत शिरोमणि आचार्यश्री 108 विद्यासागर महाराज के आशीर्वाद व निर्यापक मुनि पुंगव श्री सुधासागर महाराज की प्रेरणा से श्री दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान के अंतर्गत संचालित एवं स्थापित संत श्री सुधासागर आवासीय कन्या छात्रावास के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण शुक्रवार को सुबह आचार्य विद्यासागर जी महाराज के जयकारों के बीच सांगानेर, वीरोदय नगर स्थित श्री दिगंबर जैन नसियां मे हुआ। कार्याध्यक्ष प्रमोद पहाड़िया ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता नई दिल्ली निवासी प्रशांत जैन ने की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में सर्वप्रथम प्रातः 7 बजे मध्यप्रदेश के प्रदीप भैया ‘सुयश‘ के आचार्यत्व में वास्तु शुद्धि विधान हुआ। इसके बाद झंडारोहण नंदकिशोर प्रमोद पहाड़िया व उनके परिवार जनों ने किया। इसके पश्चात जैन गौरव कंवरीलाल, अशोक, सुरेश और आरके मार्बल परिवार के विमल पाटनी छात्रावास के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया।
श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर के अध्यक्ष शांति कुमार जैन ने बताया कि इस अवसर पर संत श्री सुधासागर आवासीय कन्या महाविद्यालय के नूतन भवन के निर्माण में सहयोगकर्ता कंवरीलाल जैन, अशोक कुमार, नंदकिशोर पहाड़िया, शांता देवी पहाड़िया, रेणु राणा, मोहित राणा, पुष्पा देवी गंगवाल, विनय और आभा सहित सम्पूर्ण भारत के श्रेष्ठीजन उपस्थित रहे। समारोह में भगवान आदिनाथ बड़े बाबा के समक्ष दीप प्रज्वलन जैन गौरव अशोक पाटनी सुशीला पाटनी, संस्थान के अध्यक्ष एस के जैन, संस्थान के कार्य अध्यक्ष प्रमोद पहाड़िया ने किया। आचार्य विद्यासागर जी महाराज के समक्ष दीप प्रज्वलन नंदकिशोर सुनील पहाड़िया एआरएल ग्रुप , श्रीमती रेणु राणा,श्रीमती आशा रानी पांड्या, मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन योगेंद्र गाजियाबाद शीला डोडिया ने किया। मंगलाचरण संस्थान के छात्रों ने किया देव वंदना कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने किया।
अरिहंत स्थल का उद्घाटन नंदकिशोर- शांतादेवी, प्रमोद- नीना, सुनील – निशा,अंकित पहाड़िया परिवार ने किया। सिद्ध तल का उद्घाटन समाजसेवी गणेश राणा की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी रेनू राणा मोहित नंबर सारा रघुराज भरत राणा निधि जैन विकास बैराठी एवं राणा परिवार ने किया। आचार्य तल का उद्घाटन स्वर्गीय महेंद्र कुमार जी पंड्या की स्मृति में आशा देवी राजीव संजय रेनू पांडया एवं परिवार ने किया। उपाध्याय तल का उद्घाटन स्वर्गीय सुश्री प्रीति जैन की स्मृति में राजेंद्र जैन प्रशांत जैन दिव्या जैन मुंबई ने किया साधु तल का उद्घाटन स्वर्गीय अनूप चंद्र गंगवाल की स्मृति में पुष्पा देवी अजय राखी गंगवाल परिवार ने किया तीर्थंकर तल का उद्घाटन दानवीर योगेंद्र उर्मिला जैन अंकुश जैन प्राची गौरव आस्था परिवार ने किया ध्यान कक्ष का लोकार्पण दानवीर विनय आभा विवेक मैत्री आयुषी परिवार अहमदाबाद ने किया। इसके पश्चात श्रमण संस्कृति संस्थान मैं स्वागत कक्ष व ऑफिस का उद्घाटन आभा विनय योगेंद्र गाजियाबाद ने किया।