Sunday, November 24, 2024

राज्यपाल के नाम ज्ञापन एडीएम प्रशासन को दिया ज्ञापन

पार्श्वनाथ जैन गुरुकुल आश्रम के अधिष्ठाता मुनि कामकुमार नंदी की जघन्य हत्या की निंदा की

प्रकाश पाटनी/भीलवाड़ा। सकल जैन समाज की ओर से आज राज्यपाल के नाम ज्ञापन एडीएम प्रशासन राकेश गोयल को देकर पिछले दिनों में कर्नाटक में चिक्कोडी जिले के हीरे खोडी ग्रामीण इलाके में पार्श्वनाथ जैन गुरुकुल आश्रम के अधिष्ठाता मुनि कामकुमार नंदी की जघन्य हत्या की निंदा करते हुए अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक मुकदमा चलाकर दण्ड देने की मांग की। साथ ही जहां-जहां जैन मुनि है, वहां उनकी सुरक्षा की उचित व्यवस्था करने की मांग की। इस अवसर पर सुशील डांगी अध्यक्ष जीतो, नरेश गोधा अध्यक्ष आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर आरके कॉलोनी, सुभाष जैन हूमड़ डायरेक्टर जीतो, सोहनलाल गंगवाल अध्यक्ष स्वाध्याय भवन, राकेश पाटनी अध्यक्ष हाउसिंग बोर्ड, महेंद्र छाजेड़ अध्यक्ष शांति भवन स्थानकवासी, राजेंद्र सुराणा मंत्री शांति भवन स्थानकवासी, जसराज चोरडिया अध्यक्ष तेरापंथ सभा, योगेश चंडालिया मंत्री तेरापंथ सभा, सुशील शाह आदिनाथ नवयुवक मंडल उपस्थित थे। इस संदर्भ में आर. के. कॉलोनी में विराजमान मुनि आदित्य सागर जी महाराज ससंघ ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए सकल जैन समाज को एकत्रित होकर राज्य एवं केन्द्र सरकार के स्तर पर समाज की आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होने बताया कि कर्नाटक में मुनि कामकुमार नंदी महाराज की प्रेरणा से गुरुकुल संचालित वहां ग्रामीणों एवं क्षेत्र के पिछडे वर्ग के विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा एवं भोजन आदि का कार्य किया जा रहा है।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article