जलूस निकालकर घंटाघर चौक पर किया प्रदर्शन, जताया आक्रोश, सौपा ज्ञापन
ललितपुर। कर्नाटक में दिगम्बर जैन आचार्य काम कुमार नंदी जी महाराज की निर्मम हत्या पर आक्रोशित जैन समाज ने आज घंटाघर चौक पर प्रदर्शन कर आरोपियों को कठोर दण्ड एवं जैन संतों की सुरक्षा हेतु केन्द्र एवं राज्य सरकार का ध्यानकर्षित किया। आज प्रातःकाल जैन अटामंदिर से जलूस प्रारम्भ हुआ जिसमें महिलाएं- बच्चे- बूढ़े सम्मलित रहे। हाथों में तखतियां लेकर हमलावारों को दण्डित किए जाने एवं जैन साधुओं की सुरक्षा के लिए मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारी घंटाघर चौक पर पहुंचे और नारेबाजी की। ज्ञापन में बताया गया है कि आजाद भारत में पहली घटना है कि इतनी निर्ममता से जैन संत का अपहरण कर उनकी हत्या की गई। उल्लेखनीय है कि गत 5 जुलाई को कर्नाटक के बेलगाम चिक्कोड़ी के पास हिरेकोड़ी जैन तीर्थ में साधनारत जैन आचार्य काम कुमार नंदी जी की हत्या कर उनके शरीर के टुकड़े- टुकड़े करके बोरवेल में डाल दिया था। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करे, उच्च स्तरीय जांच हो, अन्यथा उग्र आन्दोलन में जैन समाज पीछे नहीं रहेगी। प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे उपजिलाधिकरी अमित कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय को जैन पंचायत के अतिरिक्त स्वयंसेवी संघटनों ने ज्ञापन सौपा। जिसपर उन्होंने शासन तक उनकी मांग पहुचाने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन देने वालों में दिगम्बर जैन पंचायत, गोलालारी जैन समाज, तारण तरण युवा परिषद, उद्योग व्यापार मण्डल, जैन मिलन, दयोदय पशु संरक्षण केन्द्र, विश्व हिन्दू महासंघ, वीर व्यायामशाला, वीरसेवा संघ, स्याद्वाद शिक्षण परिषद, महिला जैन समाज, भगवान महावीर नेत्र चिकित्सालय, स्यादवाद वर्धमान सेवा संघ ,जैन मिलन, कमंडल सेवा मंडल,अन्नपूर्णा सेवा संघ, प्रभावना जनकल्याण परिषद, तीर्थक्षेत्र कमेटी उत्तर प्रदेश, महासभा सहितअनेक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ दिगम्बर जैन पंचायत के अध्यक्ष अनिल अंचल, महामंत्री डॉ. अक्षय टडैया, महेन्द्र मयूर अखिलेश गदयाना, जिला उद्योग व्यापार मंडल ललितपुर के अध्यक्ष, सुरेश बडेरा, जिला वरिष्ठ महामंत्री प्रदीप सतरबांस, जिला महामंत्री शैलेंद्र सिंघई, उद्योग मंच प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश सराफ, विश्व हिंदू परिषद नवल सोनी, संजय जैन, संभव सिंघई, अजय साइकिल, डॉ. सुनील संचय, डॉक्टर संजीव कड़की, राजकुमार कैप्टन ,श्रीश सिंघई, सिंघई सानू बाबा, मंगू पहलवान, रवि चुनगी, विजय कॉफी हाउस, लोकेश जैन, निखिल जैन ,जिनेंद्र क्वालिटी, समित समैया, मनोज पंचम ,अमित प्रिय सुरेंद्र रसिया, राजेश बड़कुल, राजकुमार इमलिया,कुशचंद जैन एड. अक्षय अलया, मनोज जैन बबीना, पार्षद आलोक जैन मयूर, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्नालाल जैन, अजय जैन साइकिल, पूर्वपार्षद पंकज जैन, कैप्टन राजकुमार जैन, अयांस जैन, विजय जैन लागौन, महेन्द्रन पचमनगर, अंकुर जैन शानू, सुरेश बडेरा, डा० हुकुमचंद पवैया, अजय बरया, राहुल जैन, संजीव जैन सौरया, मीना इमलया आदि शामिल रहे।