मन्दिरों की संरक्षा एवं सुरक्षा के बतायें नये उपाय और कहा पुलिस सदैव आपके साथ है
जयपुर। वर्तमान में निरन्तर जैन मन्दिरों में चोरी की घटनायें दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इस हेतु वरिष्ठ अधिवक्ता सुधान्शु कासलीवाल ने दिगम्बर जैन मन्दिरों की आज भट्टारक जी की नसियाँ में चिन्तन बैठक बुलाई। जिसमें पुलिस विभाग के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकारों में राजीव दासोत, कैलाश विश्नोई, ज्ञान चन्द यादव, शान्ति कुमार जैन को बुलाया गया और उनके द्वारा अनेक नये उपायों के बारे में उपस्थित जैन मन्दिरों से आये प्रतिनिधियों को बताया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता सुधान्शु कासलीवाल ने बताया कि राजीव दासोत आईपीएस पूर्व डीजी ने मन्दिरों में सीसीटीवी कैमरें, गार्ड, मजबूत खिड़कियों के दरवाजें, गोलक को नियमिति खोलना, नियमित दर्शनार्थियों का जागरुक होना, बहुमूल्य सामान को सुरक्षित स्थान पर रखना।
नजदीकी थाने का नम्बर सूचना बोर्ड पर लिखना, सम्बन्धित पुलिस थाने में स्थानीय पुलिस को सूचना देना मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा कर बताया कि किस प्रकार सुरक्षा की जा सकती है। इसके पश्चात् कैलाश विश्नोई आईपीएस अतिरिक्त पुलिस कमीशनर एवं ज्ञानचन्द यादव आईपीएस जयपुर ईस्ट डीसीपी ने उपस्थित सदन के समक्ष अपनी बात रखी और कहा कि मन्दिरों में जो रख-रखाव हेतु व्यक्तियों को रखा जाता है उनका पुलिस विभाग में पहचान पुष्टि की सूचना सम्बन्धित थाने में देनी चाहिए । रेकी का ध्यान रखना चाहिए, सायरन एवं आलार्म की व्यवस्था करना और समय-समय पर पूरी जानकारी सम्बन्धित थाने पर देना, ये सभी बातों की जानकारी दी। तत्पश्चात् शान्ति कुमार जैन आईपीएस ने मन्दिरों में विराजित मूर्तियों की फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी कराना, वेदियों में सेन्सर लगाना, माली एवं गार्ड और स्टॉफ की मानिटरिंग करना, उनके सम्पर्क के बारे में जानकारी लेना, मन्दिर प्रबन्ध पदाधिकारियों को सूचना साझा करना बताया। इससे पूर्व वरिष्ठ अधिवक्ता सुधान्शु कासलीवाल ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर विभिन्न सुरक्षा कम्पनियों से आये हुए सुरक्षा विशेषज्ञ महानुभावों द्वारा लाईव डैमो मन्दिरों की सुरक्षा के सन्दर्भ में समझाया गया।