गीतांजली यूनिवर्सिटी कोन्वोकेशन- 2023 सम्पन्न
उदयपुर। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उदयपुर के गीतांजली विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ चिकित्सा व नर्सिंग शिक्षा पूर्ण करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि ज्ञान प्राप्ति की आकांक्षा सदैव हृदय में रखें, यह तृष्णा ही भारतीय युवाओं को विश्व में श्रेष्ठ बनाती है। बता दें, गीतांजली यूनिवर्सिटी कोन्वोकेशन- 2023 यूनिवर्सिटी के नर्मदा देवी अग्रवाल ऑडिटोरियम में मंगलवार को हुआ। मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, विशिष्ट अतिथि पूर्व एम्स (नई दिल्ली) डायरेक्टर पदम् श्री डॉ.रणदीप गुलेरिया और गीतांजली ग्रुप चेयरमैन व चांसलर जे.पी अग्रवाल ने शुभारंभ किया। इस मौके पर वाइस चेयरमैन कपिल अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल, गीतांजली यूनिवर्सिटी वाईस चांसलर डॉ. एफ. एस. मेहता, रजिस्ट्रार मयूर रावल के साथ उपस्थित थे। कार्यक्रम का आगाज़ सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के बाद अतिथि सत्कार से हुआ। इसके बाद अंकित अग्रवाल ने कोन्वोकेशन के लिए एकत्रित हुए सभी विधार्थियों व उनके माता-पिता का स्वागत किया। कार्यक्रम की अगली कड़ी और प्रमुख आकर्षण में मुख्य अतिथि ओम बिरला, विशिष्ट अतिथि डॉ. रणदीप गुलेरिया, चांसलर जे.पी. अग्रवाल ने गीतांजली यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस, फार्मेसी, नर्सिंग, डेंटल, फिजियोथेरेपी के 42 गोल्ड मेडल्स एवं 511 ग्रेजुएट्स, पोस्ट ग्रेजुएट व पीएचडी स्टूडेंट्स को डिग्रियां प्रदान की। इस अवसर पर डॉ. सुनंदा गुप्ता, डॉ. ए.के गुप्ता एवं डॉ.अब्बास अली सैफी को चिकित्सा क्षेत्र में अपूर्व योगदान के लिए सम्मानित किया गया। अगले चरण में डॉ. एफ एस मेहता ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की। जिसमें गीतांजली यूनिवर्सिटी में होने वाली रिसर्च, स्पोर्ट्स, स्टाफ ओवरव्यू, उपलब्धियां और गीतांजली हॉस्पिटल की अत्याधुनिक सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया। इसके बाद चांसलर ने गीतांजली यूनिवर्सिटी की सभी फैकल्टी को धन्यवाद ज्ञापित करते उपस्थित समस्त विद्यार्थियों को मानव सेवा और निष्ठा भाव की शपथ ग्रहण करवाई। मुख्य अतिथि ओम बिरला ने कहा कि मेडिकल स्टूडेंट को पूरी जिन्दगी अध्ययन, अध्यापन और शोध करना पड़ता है। एक अच्छा विद्यार्थी वही होता है जो स्वयं को देश व सामज के लिए समर्पित कर दे। उन्होंने कहा कि मानवीय संवेदना डॉक्टर के जीवन में सबसे अहम और महत्त्वपूर्ण भाव हैं। अंत में रजिस्ट्रार मयूर रावल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ .उदीची ने किया। रिपोर्ट/फोटो: राकेश शर्मा ‘राजदीप’