जयपुर। सांगानेर के महावीर नगर के श्री मालेश्वर महादेव हनुमान मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। भागवत कथा से पूर्व 80 फीट रोड स्थित वीर तजाजी मंदिर में महानगर टाइम्स के संस्थापक संपादक डॉक्टर गोपाल शर्मा ने भागवत पूजन कर कलश यात्रा को रवाना किया।कलश यात्रा में 151महिलाएं सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाती हुई चल रही थीं। बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा 80 फीट रोड होते हुए श्री मालेश्वर मंदिर पहुंची। कलश यात्रा में वार्ड 89 के पार्षद गिर्राज शर्मा समाजसेवी बृज मोहन शर्मा राजेंद्र प्रसाद शर्मा सुरेश उपाध्याय बाबूलाल गुप्ता ज्योतिष आचार्य अनुभव शर्मा मुरलीधर शर्मा सत्य नारायण गुप्ता योगेश शर्मा रामजीलाल कजोड़ मल सैनी रामलाल सैनी सुनील गुप्ता रमाकांत गुप्ता प्रकाश गुप्ता रूपनारायण लोकेश शर्मा नीरज पांथरी नंदलाल मौजूद रहे। व्यासपीठ से ब्रजधाम के पं. संजय कृष्ण शास्त्री ने गोकुल जी द्वारा धुंधकारी को मुक्ति का प्रसंग सुनाया वहीं श्रीमद् भागवत कथा का महात्म्य सुनाया कथा का विश्राम 16 जुलाई को सुबह सवा नौ बजे हवन के साथ होगा। कार्य क्रम आयोजन से जुड़े योगेश शर्मा ने बताया कि कथा में सोमवार को सुखदेव जन्म राजा परीक्षित जन्म 11 जुलाई को कपिल अवतार ध्रुव चरित्र सृष्टि की रचना 12 जुलाई को बावन जन्म राम जन्म कृष्ण जन्म नंदोत्सव 13 जुलाई को बाल लीला गोवर्धन पूजा 14 जुलाई को रासलीला उद्धव संवाद रुक्मणी विवाह 15 जुलाई को सुदामा चरित्र परीक्षित मोक्ष सुखदेव विदाई और 16 जुलाई को कथा की पूर्णाहुति एवम प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।