चातुर्मास आराधना का पर्व है संतो और श्रावको की आस्था का केन्द्र है: मुनि शुद्ध सागरजी महाराज
विमल जोला/निवाई। सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में रविवार को मुनि शुद्ध सागर महाराज ससंघ के सान्निध्य में चातुर्मास मंगल कलश स्थापना काय॔कृम बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। चातुर्मास कमेटी के प्रवक्ता विमल जौंला ने बताया कि सर्वप्रथम बिचला जैन मंदिर में प्रातः भगवान की शांतिधारा के साथ कलशाभिषेक किया गया।इसके बाद बैंड-बाजे के साथ जैन संत शुद्ध सागर महाराज को कार्यक्रम स्थल संत निवास में लाया गया। जहां पर चातुर्मास मंगल कलश स्थापना का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ ललिता जैन के मंगलाचरण से किया गया एवम चित्र अनावरण किया गया दीप-प्रज्वलित सकल दिगम्बर जैन समाज द्धारा किया गया।इसके बाद मंगलाचरण धर्म प्रभावना महिला मण्डल ने नृत्य के साथ शानदार प्रस्तुती दी। कार्यक्रम में विशुद्ध वर्धनी महिला मण्डल ने लधु नाटिका की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का मंच संचालन पंडित प्रदीप शास्त्री ललितपुर ने किया। इसके बाद सकल दिगम्बर जैन समाज निवाई द्वारा मुनि शुद्ध सागर जी महाराज को श्री फल भेंट कर मंगल चातुर्मास कलश स्थापना के लिए निवेदन किया।
जौंला ने बताया कि मंगल कलश स्थापना कार्यक्रम में प्रथम मंगल कलश मुलचन्द त्रिलोक चन्द जैन पाण्डया हरभगतपूरा ने स्थापित किया। दुसरा सम्यक दर्शन मंगल कलश अमित कुमार दिव्य कुमार सेठिया महुआ ने स्थापित किया।तीसरा मंगल कलश ज्ञान चन्द अजय कुमार सौगानी ने स्थापित किया।चौथा मंगल कलश राजेश कुमार नरेश कुमार जैन पाटनी जौला ने स्थापित किया। पांचवा मंगल कलश हेमचन्द विनोद कुमार पवन कुमार हर्षित संघी ने स्थापित किया। इसके साथ 21 मंगल कलश ओर स्थापित किए गये। चातुर्मास स्थापना समारोह का ध्वजा रोहण प्रमुख उद्योगपति श्रेष्ठी अशोक कुमार सुशील कुमार जैन कटारिया सरोज जैन प्रभा जैन कटारिया ने किया।
मुनि श्री का पादप्रक्षालन टोडारायसिंह नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सन्त कुमार जैन मूल चन्द त्रिलोक चन्द राजेश जैन चिन्टू जैन अनिता जैन पाण्डया हरभगतपुरा परिवार को गुरु के चरण प्रक्षालन करने का सोभाग्य मिला। जिनवाणी भेट घाटोल परिवार व जिनवाणी महिला मण्डल ने किया। इसी प्रकार सुनील भाणजा व हितेश छाबड़ा ने बताया कि सहस्त्र कूट विज्ञा तीर्थ पर गणिनी आर्यिका विज्ञा श्री माताजी के सानिध्य में चातुर्मास मंगल कलश स्थापना हुई जिसमें समाजसेवी लोकेश जैन दीप्ति जैन कोटा ने प्रथम कलश स्थापित करने का सोभाग्य मिला। जिसमें महेंद्र चंवरिया विष्णु बोहरा महावीर प्रसाद पराणा सुनील भाणजा योगेन्द्र जैन मनोज पाटनी हितेश छाबड़ा सहित कई लोग मौजूद रहे।
चातुर्मास मंगल कलश स्थापना के दौरान जैन संत शुद्ध सागर जी महाराज ने कहा कि चातुर्मास एक पव॔ है जिसमें संत और श्रावक एक स्थान पर रहकर ईश्वर की आराधना करते हैं तप,ध्यान करते है चातुर्मास ही एक मात्र ऐसा पव॔ है जो श्रावको को संतो से जोड़ता है जिसमें आराधना करने से ईश्वर को प्राप्त किया जा सकता है जो अपनी श्रद्धा और आराधना से संभव है।यह पव॔ आराधना का महापव॔ है संतो और श्रावको की आस्था का केन्द्र है।
उन्होंने कहा कि चातुर्मास का पावन पव॔ धम॔ के संस्कारो का पव॔ है जिसमें प्रत्येक श्रावक गुरुओ का सान्निध्य प्राप्त कर संस्कारो को अपने मन में भरता है जिससे वह अपने आने वाली पीढ़ी को भी संस्कारित करता है।चातुर्मास ऐसा पव॔ है जिसमें सभी बड़े बुजुर्ग,महिला,पुरूष और बच्चे संतो का सान्निध्य प्राप्त करते है और धम॔ के माग॔ को प्रशस्त करते है। इस अवसर पर जिला प्रमुख सरोज बंसल नगर पालिका अध्यक्ष दिलिप ईसरानी उपाध्यक्ष जितेन्द्र चवरियां नितिन छाबडा हेमचन्द संघी ज्ञान चन्द सौगानी हितेश छाबड़ा नेमीचंद सिरस शिखर चन्द काला नवरत्न टौग्या राजेश जौला हर्षित संघी विमल सोगानी मनीष झिलाय त्रिलोक हरभगतपूरा पिंकू सौगानी पुनीत संघी मुकेश संधी प्रेमचंद सोगानी अशोक बिलाला सोभागमल सोगानी नरेश हथौना अतुल ठोलिया त्रिलोक रजवास यश जैन राजेन्द्र सेदरिया पदम टोंग्या सहित धर्म प्रभावना महिला मंडल महिला मंडल नसियां मंदिर महिला मण्डल जिन श्री महिला मण्डल चन्दप्रभु महिला मण्डल विशुद्र वर्दिनी महिला मण्डल सहित अनेक लोग मौजूद दे।