जयपुर। पारीक महासभा समिति जयपुर के बैनर तले पारीक समाज के जनक ज्योतिष विद्या के रचयिता महर्षि पराशर जी की 76 वीं शोभायात्रा निकाली गई। शाही लवाजमे के साथ निकली शोभाया़त्रा से आसपास का क्षेत्र भक्ति और आस्था के रंग में डूब गया। शोभायात्रा की शुरुआत में पूर्व विधायक सरेन्द्र पारीक, पारीक महासभा समिति के अध्यक्ष केके पारीक, महासचिव लक्ष्मीकांत पारीक व पारीक समाज के प्रबुद्धजनों ने महर्षि पराशर जी की आरती की। शोभायात्रा श्री ठाकुर जी गोपाल जी महाराज पारीक पंचायती मंदिर बारह भाइयो का चैराहा से प्रारंभ हुई जगह-जगह पर समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने शोभायात्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण शोभायात्रा का प्रदूषण मुक्त होना व 301 महिलाओं का एक ही परिधान में होना रहा। शोभायात्रा का विसर्जन नादर जी के मंदिर राजा शिवदास जी के रास्ते में हुआ, जहाँ समाज की आमसभा हुई जिसमें दहेज रहित शादी व महंगी शादियों पर रोक का प्रस्ताव रखा गया। जिसके पश्च्यात बंधुओं ने प्रसादी का आनंद लिया। इसीदिन साम को बनीपार्क स्थित पारीक कॉलेज बनीपार्क के पराशर मंदिर में महाआरती की गई।