जयपुर। सूर्य नगर तारों की कूट टोंक रोड पर राधा कृष्ण मंदिर में आज भागवत कथा सुबह 10:00 बजे कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई। कलश यात्रा का प्रथम कलश वरिष्ठ पत्रकार प्रवीनचंद्र छाबड़ा ने यजमान वधू को भेंट कर शुभारंभ किया ।पंडित जी ने प्रवीण चंद्र छाबड़ा के तिलक लगाकर स्वागत किया। प्रथम दिवस व्यासपीठ से पंडित नंदकिशोर शर्मा ने भागवत कथा में शुकदेव प्राकट्य, भागवत महात्म्य ,भक्तों की कथा व धुंधकारी कथा का श्रवण कराते हुए बताया कि मानव मात्र को सत्कर्म करते रहना चाहिए सभी को अच्छे लोगों का साथ करना चाहिए तथा ज्ञान यज्ञ भागवत कथा श्रवण, दान, सत्संग तथा भगवत चिंतन रूपी सत्कर्म करते रहना चाहिए। भक्ति का वर्णन करते हुए बताया जहां कथा होगी व जहां भक्ति रहती है वहां भगवान अवश्य आएंगे। 10 जुलाई को 24 अवतारों की कथा ध्रुव कथा चरित्र सुनाई जाएंगे।