मनीष विद्यार्थी/सागर। महिला जैन शाखा क्रमांक 10 नेहानगर, द्वारा प्लास्टिक के उपयोग से होने वाली हानि विषय पर संगोष्ठी आयोजिन किया गया।संगोष्ठी की अध्यक्षता वीरांगना अनीता जैन की। मंगलाचरण नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा किया गया। प्लास्टिक हानिकारक क्यों? विषय पर सभी वीरांगनाओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। प्लास्टिक का उपयोग आज के समय में हर जगह पर किया जा रहा है हमें बाजार से सब्जी लेने जाना है या फिर घर की कोई भी सामग्री लेने जाना है, जैसे किराना आदि तो हम प्लास्टिक पॉलिथीन का उपयोग करते हैं, इसके ज्यादा इस्तेमाल करने से प्रकृति को बहुत ज्यादा नुकसान होता है। हम सब जानते हैं कि प्लास्टिक कभी भी सड़ता नहीं है, बल्कि यह जमीन पर फेंक देने से यह जमीन के नीचे जाकर मिट्टी में दब जाता है, ऐसा होने से पेड़ पौधों को बहुत नुकसान पहुंचता है। प्लास्टिक की पॉलीथिन जानवरों के द्वारा खा लेने से उनकी मृत्यु तक हो जाती हैं, यदि इस प्लास्टिक को जलाया जाए तो भी यह प्रदूषण फैलाता है। इसीलिए इस से अच्छा है कि हम प्लास्टिक का इस्तेमाल करना बंद कर दें, और पॉलिथीन के उपयोग पर पाबंदी लगाएं इसके लिए हमें अपने घर से शुरुआत करनी होगी। सभी वीरांगनाओं ने कहा कि हम कोशिश करेंगे कि अपने साथ कपड़े का थैला लेकर चले। उपस्थित सभी वीरांगनाओं ने अपने घर से अभियान को शुरू करने की बात कही। संगोष्ठी में उपस्थित क्षेत्रीय संयोजिका वीरांगना अनीता जैन पूर्व अध्यक्ष, वीरांगना किरण जैन कोषाध्यक्ष, वीरांगना संध्या जैन सचिव, वीरांगना हिमांशी जैन अध्यक्ष, वीरांगना ऋतु जैन, उपाध्यक्ष वीरांगना ज्योति जैन, वीरांगना शालिनी जैन, वीरांगना नीता बड़कुल, वीरांगना पियूष जैन आदि शामिल रहे।