जयपुर. शाबाश इंडिया। श्री महावीर दिगम्बर जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में श्री महावीर दिगम्बर जैन शिक्षा परिषद के दिशा निर्देशन में सोमवार को 6 दिवसीय नैतिक शिक्षण शिविर का उदघाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महोदय माननीय किरण प्रकाश जी जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर), परमात्म प्रकाश भारिल्ल, संस्था मानद मंत्री श्री सुनील बख्शी, कोषाध्यक्ष श्री महेश काला महावीर स्कूल की आचार्या श्रीमती रेनू गोस्वामी एवं महावीर पब्लिक स्कूल की आचार्या श्रीमती सीमा जैन द्वारा मां सरस्वती एवं भगवान महावीर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। शिक्षा परिषद के मंत्री महोदय एवं कोषाध्यक्ष महोदय ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। संस्था के मानद मंत्री श्री सुनील बख्शी ने अपने स्वाग तोदगार् में शिविर का परिचय देते हुए बताया कि संस्था में विगत 20 वर्षों से पूर्व अध्यापिका स्वर्गीय श्रीमती कौशल्या देवी जैन की स्मृति में यहां शिविर चलाया जा रहा है। मुख्य अतिथि महोदय ने अपने आशीर्वचन में विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि नैतिक शिक्षा प्राप्त करने वाला छात्र अपना भविष्य उज्जवल बनाने के साथ राष्ट्र के निर्माण में भी अपना अहम योगदान देता है। कार्यक्रम के अंत में संस्था के कोषाध्यक्ष श्री महेश काला ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शीला जैन ने किया।