जयपुर। 1981 से भारत की चावल निर्माता कंपनी एलटी फूड्स लिमिटेड जो दावत ब्रांड से अपनी उच्च गुणवत्ता के चलते आज लोगों के बीच अपनी खास पहचान बना चुकी है। इस कंपनी की रिटेलर मीट आज सरदार पटेल मार्ग स्थित होटल होली-डे इन में सम्पन्न हुई। इस मौके पर कंपनी के सीईओ रितेष अरोड़ा ने कंपनी के नए उत्पाद बिरयानी कप्पाराइस व बिरयानी किट की लाॅचिंग की। इस रिटेलर मीट में जयपुर के डिस्ट्रीब्यूटर के साथ करीब 400 के आसपास रिटेलरों ने भाग लिया। इस अवसर पर कपनी के सीईओ रितेष अरोड़ा ने बताया कि 7 हजार करोड का वार्षिक टर्न ओवर वाली यह कंपनी वर्तमान में भारत के अलावा 90 देशो में चावल का निर्यात कर रही है। कंपनी के पूरे भारत में करीब 1 हजार से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर है। भारत के हर हिस्से में कंपनी के प्रोडक्ट की सप्लाई है। उन्होंने बताया कि कंपनी के उत्पाद आज भी लोगों के भोजन का जायका बढ़ाते है। उच्च क्वाॅलिटी का उत्पाद उपभोक्ताओं तक पहुंचाना कंपनी का एकमा़त्र ध्येय है। मीट को संबोधित करते हुए नाॅर्थ इंडिया प्रमुख प्रशांत ग्रेवाल ने सभी आगुंतकों का स्वागत करते हुए वर्तमान में चल रही ओमेगा गोल्ड लाडफ स्कीम के तहत कई रिटलर्स को आकर्षक पुरस्कार वितरित किए। इन पुरस्कारों में प्रमुख पुरस्कार मोटर साइकिल के रूप में नेषनल सुपर मार्ट वैषाली नगर को मिला। इसके अलावा अन्य आकर्षक पुरस्कार भी रिटेलर पाकर खुष नजर आए। इस मौके पर राजस्थान के एएसम ने बताया कि वर्तमान में 50 डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से उपभोक्ताओं के बीच दावत ब्रांड क नाम से अपना उत्पाद राजस्थानियों के बीच घर-घर पहंुचा रही है। मीट के मघ्य काॅमेडियन गौरव गुप्ता ने हास्य पुखंडियों से उपस्थितजनों को खूब गुदगुदाया। अंत में डिस्ट्रीब्यूटर रतन कुमार ऐलानी,कुंज बिहारी गोयल ने उपस्थितजनों का धन्यवाद ज्ञापित किया।