Tuesday, November 26, 2024

चातुर्मास 2023 के मंगल कलश स्थापना समारोह आयोजित

निवाई। जैन नसियां मंदिर संत निवास में मुनि शुद्ध सागर महाराज के सानिध्य में चातुर्मास मंगल कलश स्थापना समारोह रविवार को धूमधाम से मनाया। जहाँ मंगल कलश स्थापना कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी श्रेष्ठी अशोक कुमार सुशील कुमार जैन कटारिया परिवार ने ध्वजारोहण के साथ किया जिसमें पण्डित प्रदीप शास्त्री मध्यप्रदेश के विधिवत मंत्रोच्चार एवं पूजा अर्चना द्वारा किया गया। जैन समाज के प्रवक्ता विमल जौंला ने बताया कि मुनि शुद्ध सागर महाराज एवं अकम्प्य सागर महाराज के 2023 चातुर्मास को लेकर रविवार को सुबह ध्वाजारोहण की शुरुआत हुई। ध्वजारोहण एवं चातुर्मास मंगल कलश स्थापना की समस्त क्रिया विद्वानों द्वारा सम्पन्न करवाई गई। इसी प्रकार सुनील भाणजा ने बताया कि गांव गुन्सी स्थित सहस्त्रकूट जिनालय विज्ञा तीर्थ मे गणिनी आर्यिका विज्ञा श्री माताजी के सानिध्य में चातुर्मास मंगल कलश स्थापना का ध्वजारोहण एडवोकेट राजकुमार जैन कासलीवाल मालपुरा के परिवार को सोभाग्य मिला। कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर पुण्यार्जन किया। ध्वजारोहण कार्यक्रम में महावीर प्रसाद पराणा सुशील जैन आरामशीन विष्णु बोहरा विजय जैन अमित कुमार अखिल कुमार सरोज जैन प्रभा कटारिया त्रिलोक जैन हेमचंद जैन विमल सोगानी पुनित संधी नवरत्न टोंग्या त्रिलोक रजवास अशोक बिलाला हितेश छाबड़ा प्रेमचंद बिलाला नरेश बनेठा महेश मोठूका सुरेन्द्र टोंग्या सहित अनेक लोग मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article