जयपुर। श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, मधुबन, टोंक फाटक जयपुर का 48 वा वार्षिकोत्सव शनिवार 08 जुलाई व रविवार 09 जुलाई 2023 को मनाया जाएगा। अध्यक्ष अनिल टोंग्या ने बताया कि कार्यक्रमो की श्रंखला में 8 जुलाई को प्रात: 6:45 झण्डा रोहण महावीर प्रसाद, नीरज, पंकज, कमल घाती परिवार के द्वारा किया जाएगा। उसके पश्चात प्रात: 7:30 बजे से पार्श्वनाथ विधान किया जाएगा। मंत्री अनिल छाबड़ा ने बताया कि सांय 48 दीपकों से महाआरती व मधुवन जैन समाज के मेघावी बच्चो का सम्मान व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की भव्य प्रस्तुति गौरव जैन, कुचामन सिटी द्वारा दी जाएगी। जिसके दीप प्रज्वलन कर्ता पदम चन्द गोधा, मंडावरी वाले, मुख्य अतिथि अरविंद विनीता अजमेरा, विशिष्ट अतिथि श्रीमति मनभर देवी, सतीश, अशोक अरुण बाकलीवाल होंगे। सांस्कृतिक व प्रचार प्रसार मंत्री राहुल गोधा ने बताया कि रविवार दिनांक 9 जुलाई को नवनिर्मित बहुउपयोगी शुभ मंगल भवन व पूजा सामग्री कक्ष का लोकार्पण छगन लाल राजन देवी की पुण्य स्मृति में स्व संतोष जी अनोपडा के परिवारजन श्रीमति प्रेमलता, पारस, रितेश अनोपडा (बोली वाले) परिवारजन द्वारा किया जायेगा । प्रातः 8 बजे भव्य जल यात्रा व शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें समाज के सभी जन शामिल होंगे उसके पश्चात श्री जी के अभिषेक होंगे तत्पश्चात समाज की सामूहिक गोठ होगी।