जयपुर। पारीक महासभा, जयपुर के तत्वावधान में महर्षि पराशर जी की शोभायात्रा 9 जुलाई को निकाली जाएगी। आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है। पारीक महासभा, जयपुर के अध्यक्ष के. के. पारीक व महासचिव लक्ष्मीकांत पारीक ने बताया कि शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण इस वर्ष शोभायात्रा को प्रदूषण रहित होना है। इस दौरान 301महिलाएं सिर पर मांगलिक कलश धारण कर चलेगी। शोभायात्रा 9 जुलाई को सुबह 9 बजे पारीक पंचायती मंदिर, पुरानी बस्ती से रवाना होकर दीनानाथ जी की गली, नाहरगढ़ रोड, जयलाल मुंशी का रास्ता होते हुए नादर जी के मंदिर में समापन होगा श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। इसीदिन साम 5.15 बजे पारीक कॉलेज स्थित पराशर मंदिर में महाआरती की जाएगी।