सतीश “अकेला”/जयपुर। स्थानीय बरकत नगर में आज गणाचार्य श्री कुन्थुसागर जी व आचार्य श्री सिद्धांत सागर जी महाराज के सुयोग्य एव ओजस्वी शिष्य युवा सम्राट आचार्य श्री नवीन नन्दी जी महाराज का मंगल प्रवेश धर्मोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। वर्षायोग की स्थापना 9 जुलाई को प्रातः सम्पन्न की जावेगी। मंदिर प्रबंध समिति एव वर्षायोग समिति के अध्यक्ष चक्रेश कुमार जैन के अनुसार बेंड वाजो केसरिया ध्वज लहरियों के साथ समाज बंधु व महिला मंडल आदि के साज विभिन्न कालोनियों से पधारे भक्तगण शोभा यात्रा में सम्मलित हुए। धार्मिक एवं सांस्क्रतिक संयोजक सतीश जैन अकेला ने बताया कि प्रवेश के अवसर पर कालोनी के विभिन मार्गो पर पूज्य श्री के पाद प्रक्षालन व मंगल आरती भक्तजनो ने उतार कर मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया। आचार्य श्री बरकत नगर के चन्द्र प्रभ मन्दिर में दर्शन पश्चात चातुर्मास स्थल णमोकार भवन पहुंचे यहाँ धर्म सभा आयोजित की गई। धर्म सभा में जोहरी बाजार से राजकुमार खण्डाका मानसरोवर से प्रमोद बाकलीवाल पार्श्वनाथ कालोनी से प्रदीप जैन आदि अनेक भक्तजनो ने आचार्य श्री का आशीर्वाद लिया। ज्ञात रहे बरकत नगर में निरन्तर 13 चातुर्मास सम्पन्न कराए जा चुके हैं यह 14 वां वर्षायोग होगा।