Monday, November 25, 2024

कलात्मक कौशल और रचनात्मक उत्कृष्टता को अभिव्यंजित करती हैं म्यूरल आर्ट

शिल्पग्राम में आज दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष कार्यशाला

उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर की ओर से शिल्पग्राम के संगम सभागार में जारी म्यूरल आर्ट कैंप (चित्रांकन) में शुक्रवार को स्कूली छात्र छात्राओं ने विजिट कर केरल के कलाकारों से भित्ति चित्रण की बारीकियों के गुर समझे। केंद्र निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि शनिवार और रविवार को दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष कार्यशाला आयोजित की जाएंगी। जिसमें वे न केवल विषय विशेषज्ञों से इस कला के मर्म को सीखेंगे बल्कि उनके सन्निंध्य में सृजन भी करेंगे। गौरतलब है कि इस कैंप में केरल के करीब दो दर्जन कलाकार अपनी कला साधना का सजीव चित्रण कर रहे हैं, जिनमें केरल के ही दिव्यांग कलाकार महेश एम.के. भी अपनी पत्नी संग कला साधना में संलग्न हैं। इस कैंप में कैनवास पर उकेरे प्रत्येक चित्र में कला के प्रति कलाकारों का गहन समर्पण दृष्टिगत होता है। तमाम चित्रकृतियां केरल के शानदार मंदिर और महल के रंग वैभव की कहानी कहती प्रतीत होती है तो हर एक कृति में प्राचीन हिंदू देवी-देवताओं के अद्भुत स्वरूप के दिव्य दर्शन सायास आंखों को आनंदित करते हैं। रिपोर्ट/फोटो : राकेश शर्मा ‘राजदीप’

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article