जयपुर। श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर एसएफएस मानसरोवर में मंदिर प्रबंध समिति द्वारा मंदिर जी का 33वां स्थापना दिवस गुरुवार दिनांक 6 जुलाई 2023 से 9 जुलाई 2023 तक चार दिवसीय वार्षिकोत्सव प्रत्येक वर्ष की भांति मनाया जा रहा है। 6 जुलाई 2023 को मंदिर जी का 33 वा वार्षिक उत्सव प्रातः प्रथम अभिषेक शांति धारा कैलाश चंद – बीना, महेंद्र विमला – लूहाडिया, पारस विनय पापड़ीवाल परिवार, नवीन स्नेह लता काला परिवार गोलियावास द्वारा की गई। शांति धारा के तुरंत पश्चात प्रातः 8:30 कार्यक्रम का प्रारंभ झंडारोहण डॉक्टर टीकमचंद विमला, दीपक नीतू बाकलीवाल परिवार द्वारा किया गया। दीप प्रज्वलन समाज श्रेष्ठि कैलाश चंद सुशीला नवीन सविता द्वारा किया गया। अतिथियों का अध्यक्ष राजेश काला, मंत्री रवि जैन बाकलीवाल, संयोजक कमलेश चंद जैन, वीरेंद्र गदिया, संगठन मंत्री रजनीकांत, कोषाध्यक्ष सुशील पहाड़िया, महिला मंडल की अध्यक्ष उर्मिला पाटनी, मंत्री उषा पापड़ीवाल ने तिलक माला और शॉल साफा पहनाकर स्वागत किया। महामंत्री सौभाग मल जैन ने बताया कि सायंकाल श्री सुधासागर छात्रावास सांगानेर की बालिकाओं द्वारा भव्य नाटक प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम का सीधा लाइव प्रसारण आचार्य श्री विशदसागर जी का ऑनलाइन सभी को दर्शन करवाए गए और आशीर्वाद प्राप्त किया। 8 तारीख को प्रातः अभिषेक शांति धारा सायंकाल भक्तामर अनुष्ठान 48 दीपको से मंडल पर साज संगीत से अर्चना की जाएगी। 9 तारीख को प्रातः अभिषेक के बाद मंदिर जी केतीनों शिखरो में विराजमान प्रतिमाओं के अभिषेक किए जाएंगे। दोपहर 12:30 आदिनाथ विधानमंडल संगीत से करवाया जाएगा सायंकाल 7:30 बजे महाआरती कर कार्यक्रम संपन्न होगा।