Sunday, November 24, 2024

जलेश्वर महादेव मंदिर में सजी फूल बंगला झांकी

कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए नागदेवता की हुई पूजा

जयपुर। दिल्ली रोड, बंगाली बाबा आश्रम स्थित दिल्ली रोड पुरानी चुंगी बंगाली बाबा आत्माराम गणेश मंदिर जलेश्वर महादेव मंदिर में नागपंचमी धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर फूल बंगले की आकर्षक झांकी सजाई गई और कालसर्प से मुक्ति के लिए नगादेवता की पूजा की और नाहरगढ़ टीवी टावर पर नागों को छोड़ा गया। आयोजक चंद्र प्रकाश भाड़ेवाला ने बताया कि आज मंदिर प्रांगण में भोले बाबा का पंचामृत अभिषेक और विभिन्न तीर्थ स्थलों से लाए जल से भोलेनाथ का अभिषेक किया गया। इसके बाद भगवान को नवीन पोशाक धारण करवा कर फूल बंगला झांकी सजाई गई और पांच विद्वान पंडितों ने रुद्र पाठ किए। इस अवसर पर मंदिर परिसर में नाग नागिन की भक्तों ने विशेष पूजा अर्चना कर नाहरगढ़ टीवी टावर पर जाकर जोड़ों को विधि विधान से छोड़ा। इस मौके पर हुई भजन संध्या में गायक सुरेश पांचाल, पवन शारा, हितेश डोटीवाला ने भोलेनाथ की एक से एक रचना सुनाकर भोले बाबा को रिझाया। इस अवसर पर पुष्प वर्षा इत्र वर्षा से मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी,पार्षद विमल अग्रवाल व जितेंद्र श्रीमाली सहित अन्य लोगों ने आयोजन में शिरकत की। इस मौके पर त्रिलोक अग्रवाल,एमडी बांगड़, गजेंद्र लूणीवाल, ब्रजकिशोर, सुनील, विजय, प्रवीण सैनी, राजेंद्र खंडेलवाल, दीनदयाल गर्ग, विनोद अग्रवाल चंदवाजी वाले आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article