Monday, November 25, 2024

सत्य अहिंसा और स्याद्वाद तो सभी धर्मों का प्राण हैं : मुनि शुद्ध सागर

निवाई मे चातुर्मास 2023 मंगल कलश स्थापना समारोह 9 जूलाई को

निवाई। सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में जैन बिचला मंदिर पर मुनि शुद्ध सागर महाराज के सान्निध्य में आयोजित होने वाले चातुर्मास 2023 का मंगल कलश स्थापना समारोह 9 जूलाई को अनेक धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया जाएगा। इस उपलक्ष्य में चातुर्मास स्थापना समारोह कार्यक्रम से पूर्व 8 जूलाई को महिला मण्डल द्वारा लधु नाटिका का मंचन किया जाएगा। चातुर्मास कमेटी के प्रवक्ता विमल जौंला व राकेश संधी ने बताया कि समारोह में अभिषेक शांतिधारा ध्वजारोहण आचार्य श्री का पूजन प्रवचन सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर मुनि शुद्ध सागर महाराज ने कहा कि विश्व का कोई भी धर्म हो सत्य अहिंसा और अध्यात्म की बात उसमें निश्चित मिलेगी। गीता पुराण आदि सभी मे धर्म की यह परिभाषा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि जो आत्मा का उत्थान कराये वह धर्म है और जो आत्मा का पतन कराये वह अधर्म है। सत्य अहिंसा और स्याद्वाद तो सभी धर्मों का प्राण है। जौंला ने बताया कि प्रवचन सभा से पूर्व मंगलाचरण नन्दलाल चौधरी ने किया। सुनिल भाणजा ने बताया कि गुन्सी मे सहस्त्रकूट विज्ञा तीर्थ स्थल पर प्रथम बार गणिनी आर्यिका विज्ञा श्री माताजी संध के सानिध्य में चातुर्मास 2023 का आगाज मंगल कलश स्थापना समारोह कार्यक्रम 9 जूलाई को विधिवत मंत्रोच्चार द्वारा किया जाएगा।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article