Sunday, November 24, 2024

पवन जैन पदमावत को दिगम्बर जैन युवा रत्न की उपाधि से नवाजा

बड़नगर। मध्यप्रदेश राज्य के अंतर्गत उज्जैन जिला के बड़नगर में परम पूज्य गणिनी आर्यिका 105 श्री चिन्मयश्री माताजी एवं परम पूज्य आर्यिका 105 श्री विप्रभमति माताजी के पावन सानिध्य में आयोजित चातुर्मास कलश स्थापना समारोह के दौरान समस्त दिगम्बर जैन समाज, बड़नगर द्वारा पवन जैन पदमावत को “दिगम्बर जैन युवा रत्न” की उपाधि से नवाजा गया। पवन जैन पदमावत यूं तो भारत देशवासियों के लिए कतई अपरिचित नहीं है। लेकिन पवन जैन पदमावत का एक ऐसा मानवीय चेहरा भी है जो सबके लिए किसी भी प्रकार के बिना भेदभाव से कार्य करते है। बड़नगर के दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष अजीत टोंग्या ने बताया कि पवन जैन पदमावत को दिगम्बर जैन युवा रत्न की उपाधि उनके द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, अनीति एवं अन्याय के विरुद्ध किए गए कार्यों और समाजसेवा के लिए प्रदान किया गया। पत्रकार मनीष टोंग्या ने कहा कि एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी के मीडिया सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पदमावत मीडिया के प्रधान सम्पादक पवन जैन पदमावत यूं तो भारत के जन-जन के लाडले जुझारू ऊर्जावान के नाम से जाने जाते हैं। छोटी सी उम्र में महाराष्ट्र एवं राजस्थान सहित हर राज्य में इन्होंने अपनी सेवा देकर एक कीर्तिमान बनाया है। इन्होंने हर कार्य पूरी निष्ठा से कार्य किए हैं। डाॅली दीदी ने कहा कि पवन जैन पदमावत ने अपने कार्यो की बदौलत निरंतर जैन समाज को गौरवान्वित किया। आर्यिका 105 श्री चिन्मयश्री माताजी ने पवन जैन पदमावत को दिगम्बर जैन युवा रत्न की उपाधि से नवाजा जाने पर मंगल आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर बड़नगर के नगर पालिका अध्यक्ष अभय टोंग्या, अशोक गोधा, अजीत टोंग्या, नरेन्द्र जैन निधि, देवेन्द्र टोंग्या, संजय बिलाला, जितेन्द्र कासलीवाल, गुणवंत टोंग्या, संजय पाटनी, अंकित जैन सूरत, पत्रकार मनीष टोंग्या आदि बड़नगर के समस्त दिगम्बर जैन समाज के समाज गण एवं पदाधिकारी मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article