Monday, November 25, 2024

जैन धर्म के 20वें तीर्थंकर भगवान मुनिसुव्रतनाथ के गर्भकल्याणक दिवस मनाया

फागी। कस्बे में स्थित मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन नया मंदिर जी में आज जैन समाज के 20 वें तीर्थकर मुनि सुव्रतनाथ भगवान का गर्भ कल्याणक महोत्सव भक्तिभाव से मनाया गया, जैन समाज के मीडिया प्रवक्ता राजाबाबू गोधा ने इस कार्यक्रम में शिरकत करते हुए अवगत कराया कि कार्यक्रम में प्रातः श्री जी का अभिषेक, शांतिधारा एवं अष्टद्वव्यों से पूजा के बाद भगवान शांतिनाथ की शांति धारा कर धर्म लाभ प्राप्त किया, बाद में सारे समाज ने सामूहिक रूप से मुनि सुव्रतनाथ भगवान के समक्ष सुख समृद्धि और शांति की मनोकामना करते हुए गर्भ कल्याणक का अर्घ चढाया, साथ ही चौबीस तीर्थंकरों, विभिन्न आचार्यों, आर्यिकाओं के भी विभिन्न मंत्रोचारणों के द्वारा अर्घ्य चढ़ाये गये। कार्यक्रम में कपूरचंद नला, नारायण लाल सिंघल, मोहनलाल झंडा, भागचंद टीबा वाले, कैलाश कासलीवाल, सोभागमल सिंघल, हरकचंद झंडा, रमेश बजाज, पं.संतोष बजाज, भागचंद कासलीवाल, पारस चौधरी, महेंद्र गोधा, महेंद्र कासलीवाल, महावीर बजाज, महावीर मोदी, ओमप्रकाश कासलीवाल, राजकुमार कागला, कमलेश झंडा, विनोद झंडा, कमल झंडा, सुशील कासलीवाल, बिज्जू कासलीवाल, कालू कासलीवाल, त्रिलोक पीपलू तथा राजाबाबू गोधा सहित सभी श्रावक श्राविकाएं मोजूद थे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article