Sunday, September 22, 2024

आर्यिकाश्री नंगमति के चातुर्मास के मंगल कलश की स्थापना

जयपुर। टोंक रोड, ग्राम बीलवा के श्री1008 शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर स्थित आचार्य विमल सागर परिसर में परम पूज्य आचार्यश्री 108 विमल सागर महाराज की सुशिष्या गणिनी आर्यिकाश्री 105 नंगमती माताजी के चातुर्मास के मंगल कलश की स्थापना विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ की गई। इस मौके पर जयपुर के अलावा हरियाणा, दिल्ली, इंदौर, उदयपुर, काशीवाला व उत्तर प्रदेश से धर्मावलंबियों ने भाग लिया। श्री 108 सुधर्म नंग अहिंसा ट्रस्ट के अध्यक्ष आरसी जैन ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ समाजश्रेष्ठी राकेश कुमार, अंकित कुमार जैन ने ध्वजारोहण कर की। इसके बाद श्रीजी का महामस्ताभिषेक व महाशांति धारा की गई। इसके बाद माताजी को चातुर्मास के लिए श्रीफल भेंट, मंगलाचरण, आचार्य भगवन के चरणों में श्रीफल भेंट व दीप प्रज्ज्वलन आचार्य श्री 108 विमलसागर जी महाराज व आचार्यश्री 108 सुधर्मसागर जी महाराज का चित्र अनावरण अतिथियों ने किया।
उन्होंने बताया कि इस मौके पर चातुर्मास का प्रथम कलश विनोद, मनीष जैन दिल्ली,दूसरे कलश राकेश कुमार अंकित कुमार अजमेरा, तृतीय कलश वीर कुमार जैन दिल्ली व अन्य कलश निर्मल कुमार पाटनी, जी सी जैन, मनीष जैन हैलीमंडी, दिनेश जैन हैलीमंडी, बाबूलाल शाह चाकसू, जितेन्द्र जैन, भागचंद, ज्ञानचंद सौगानी, पुनीत जैन, मनीष जैन बब्लजी व मोहन शर्मा को प्राप्त हुआ। मंत्री जी सी जैन ने बताया कि समारोह श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद झांझरी, चिंतामणि बज, निर्मल गोधा चांदकीका, अरुण सौगानी, अशोक कुमार रेवड़ीवाले, राजेन्द्र बैनाडा, उमेश पापड़ीवाल, ज्ञानचंद चाकसूवाले, पीसी जैन, दुलीचंद चांदवाड़, लोकेश लुहाड़िया, सुरेश काला, नीरज जैन व मनीष सोगाणी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article