जयपुर। सोमवार को महावीर पब्लिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया। छात्रों ने गायन, कविता, दोहों,नृत्य आदि के माध्यम से गुरु के प्रति सम्मान व्यक्त किया। छात्रों ने अपने गुरु का तिलक लगाकर तथा उनको ब्रह्मा, विष्णु, महेश व परं ब्रह्म के समान स्थान देकर अपने गुरुओं के प्रति सम्मान व्यक्त किया। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सीमा जैन ने छात्रों को धन्यवाद देते हुए कहा कि एक गुरु ही होता है जो अपने शिष्यों की बुराइयों को दूर करके उनमें संस्कारों का समावेश करता है और गुरु के उपदेशों का अनुसरण करता हुआ शिष्य अपने जीवन में सफलता प्राप्त करता है।