Tuesday, November 26, 2024

मंगलमय चातुर्मास कलश स्थापना हुई

राजेश जैन दद्दू/बड़ौत। रविवार को वर्षा योग चातुर्मास कलश स्थापना समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।जिसमें गणाचार्य श्री 108 विराग सागर जी के सुशिष्य चर्या शिरोमणि आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज का ससंघ का चातुर्मास नगर बड़ौत उत्तर प्रदेश में सम्पन्न होने जा रहा है चातुर्मास प्रारंभ को लेकर होने वाले धार्मिक आयोजनों की श्रंखला में नगर के मान स्तंभ परिसर ऋषभ सभागार में सुबह चित्र अनावरण दीप प्रज्वलन शास्त्र अर्पण मंगल कलश स्थापना कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रथम ऋषभदेव मंगल कलश समाज समिति के मंत्री श्री अतुल जैन के परिवार को व द्वितीय चन्द्रप्रभु कलश श्री धनपाल जैन बंदूक वालों के परिवार को व तृतीय महावीर स्वामी कलश श्री सुनील जैन तेल वालो के परिवार को प्राप्त करने का सौभाग्य मिला। आचार्य श्री के पाद प्रक्षालन का परम सोभाग्य गुरु भक्त परिवार आज़ाद जी विकास, डॉ आगम जैन बीड़ी वाला परिवार इंदौर ने परम सोभाग्य प्राप्त किया आचार्य श्री ने अपने संबोधन में भक्तों को चातुर्मास का महत्व बताया। प्रतिष्ठाचार्य के रूप में उत्तर भारत के प्रसिद्ध विद्वान पं० डॉक्टर श्रेयांश जैन के द्वारा समस्त धार्मिक आयोजन संपन्न कराए गए। मांगलिक क्रिया पंडित कमल कुमार कमलाकुर भोपाल ने सम्पन्न करवाई। सभी नगर वासियों और दूर दराज से आए भक्तों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था समारोह स्थल पर भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article