जयपुर। जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल व महामंत्री सुरेन्द्र बज ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर बिजली के बिलों में फ़्यूल सरचार्ज लगाने का विरोध किया है वह इसे तुरंत हटाने की माँग की है। आतिश मार्केट में आयोजित जयपुर व्यापार महासंघ की मीटिंग में सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने विद्युत बिलों में लगाये जा रहे फ़्यूल सरचार्ज पर नाराज़गी व्यक्त की व्यापार व उद्योग को कोरोना काल के समय से गत तीन वर्षों से काफ़ी विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है व्यापारियों को कोरोना काल व उसके बाद किसी भी तरह राहत राज्य सरकार एवं प्रशासन द्वारा नहीं दी गई है। अभी बिजली के बिलों में फ्यूल सरचार्ज के नाम पर काफ़ी चार्जेज जुड़ करके आ रहे हैं कि इससे यह भार व्यापारियों को काफ़ी भारी पड़ रहा है।
जयपुर व्यापार महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष हरीश केडीया,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश सेनी, त्रिपोलिया बाज़ार के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार गुप्ता आतिश मार्केट के अध्यक्ष भूपेश राय काटे वाला ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि विद्युत बिलों में लग रहे फ्यूल सरचार्ज से उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने का कष्ट करे।