उदयपुर। रविवार को JSG अनंता द्वारा मॉर्निंग वॉक का कार्यक्रम “गोवर्धन सागर डी पार्क” में रखा गया यह कार्यक्रम “एक कदम स्वस्थ जीवन की ओर” और “True wealth is Health” Signature project की श्रंखला में द्वितीय कार्यक्रम था, जिसमें आज पीयूष वसीटा द्वारा एरोबिक्स सिखाई तथा कराई गई। सचिव राजेश सिसोदिया के अनुसार जैन सोशल ग्रुप अनंता का यह कार्यक्रम बंधुत्व से प्रेम से ओत प्रोत अति उत्साहवर्धन था जिसमें ग्रुप के 100 से अधिक दंपती सदस्यों ने भाग लिया। अध्यक्ष डॉ. शिल्पा ने बताया कि चूँकि यह कार्यक्रम अनंता का उत्तम स्वास्थ्य से जुड़ा हुवा है, एसे में इसका प्रसार धीरे-धीरे पूरे मेवाड़ रीजन में किया जायगा जिसके अभी लगभग 2500 दंपति सदस्य है। प्रातः कालीन इस कार्यक्रम में मेवाड़ रीजन के पूर्व चेयरमैन मोहन बोहरा, मेवाड़ रीजन कोषाध्यक्ष गजेंद्र जोधावत, ललित कच्छारा, शशि जैन, अजित जैन, अशोक कोठारी, सुनील जैन, आनंद चोरडिया, रमेश वगैरिया आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के संयोजक श्री विशाल जी अनीशा जी मेहता, यशवंत जी आभा जी बाफना और राजेश जी वर्षा जी बाबेल द्वारा स्वादिष्ट जैन नाश्ते की व्यवस्था की गई और आज इसी कड़ी में एक नए सदस्य श्री कमल जी मीना जी पगारिया की जॉइनिंग भी हुई ।