Monday, November 25, 2024

गुरु पूर्णिमा महोत्सव में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने ली गुरु दीक्षा

विराटनगर। पौराणिक तीर्थ स्थल श्री पंच खंडपीठ पावन धाम में सोमवार को श्री पंच खंडपीठ पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी सोमेंद्र महाराज के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आचार्य स्वामी सोमेंद्र महाराज ने अपने आशीर्वचन में गुरु और गुरु पूर्णिमा महत्व को विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि हर प्राणी को अपने जीवन में गुरु अवश्य बनाना चाहिए, गुरु के बिना उस व्यक्ति का जीवन अधूरा है। गुरु अपने शिष्य के जीवन को अंधकार से प्रकाश की ओर निर्माण करता है इसलिए उसे श्रद्धा भाव से समर्पित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मां से बड़ा कोई गुरु नहीं होता। पावन धाम सचिव प्रतीक शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर महाराज श्री ने समर्थ गुरुपाद रामदास महाराज की चरण पादुकाओं की पूजा अर्चना कर ब्रह्मलीन श्रीमन्महात्मा रामचंद्र वीर महाराज एवं ब्रह्मलीन सदगुरुदेव आचार्य स्वामी श्री धर्मेंद्र महाराज की समाधि स्थल पर परिक्रमा कर, उनकी प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की। इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गुरु दीक्षा प्राप्त कर पंगत प्रसादी ग्रहण की। इससे पूर्व रविवार को रात्रि में भजन संध्या संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। गुरु पूर्णिमा महोत्सव के दौरान विधायक इंद्राज गुर्जर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भीम सहन गुर्जर, भाजपा नेता महेंद्र सिंह शेखावत, इंजीनियर बाबूलाल रूंडला, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देशराज सैनी, चेयरमैन प्रतिनिधि नरेंद्र बबेरवाल, मुन्ना भाई मनोज सैनी, पुरुषोत्तम शर्मा, मामराज सोलंकी, सत्यनारायण पंसारी, शिवदयाल पंसारी, पंकज पाराशर, पूर्व चेयरमैन भागीरथ मल सैनी अमरनाथ यादव, महेंद्र ठेकेदार, निर्मल जैन, सहित दूरदराज क्षेत्रों से आए हुए अनेक श्रद्धालु, शिष्य मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article