जयपुर। रविवार को तपोवन विद्या स्थली में सद्भाव सागर जी और संकल्प सागर जी महाराज के चतुर्मास की स्थापना हुई। यहाँ मंगल कलश स्थापना का कार्यक्रम अत्यन्त आनंददायक था, जिसमें अष्ट द्रव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अनुभा जैन सखी ग्रुप प्रथम स्थान प्राप्त किया, दूसरे स्थान पर तपोवन महिला मंडल और पंचशील मण्डल रहे व तृतीय स्थान पर सोनी नगर महिला मंडल और आदिनाथ महिला मण्डल रहे। कार्यक्रम बहुत ही अद्भुत था सभी लोगों ने इस में बढ़ चढ़कर भाग लिया कार्यक्रम का नेतृत्व जागृति मंच के संदीप वोहरा ने किया। कार्यक्रम में गुजराती, राजस्थानी, मराठी, बिहारी आदि वेशभूषा में पारंपरिक नृत्य की सुंदर प्रस्तुतिया दी गयी, जिसमे अनुभा-संजय नसीराबाद का गुजराती वेश भूषा में नृत्य विशेष रहा। सखी ग्रुप पार्श्वनाथ महिला मंडल में अनुभा जैन, रजनी जैन, अनु जैन, सोनिया जैन, सुनीता जैन, प्रियाशी जैन, अर्चना जैन, प्रिया पाटनी, प्रिया पटोदी, वैशाली जैन, सुरभि जैन, नीलम जैन, अंशु जैन, ऋतु जैन व भावना जैन की मुख्य भूमिका रही।