प्रताप नगर सेक्टर 17 स्थित आदिनाथ दिगंबर मंदिर में बीती रात चोरों ने दिया चोरी को अंजाम
जयपुर। सोमवार अल सुबह लगभग 3 बजे हल्दीघाटी मार्ग, प्रताप नगर स्थित श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सेक्टर 17 में चोरी हो गई। चोर मंदिर से 150 किलो वजनी दानपात्र ले गए। पुलिस ने सुबह 6.45 बजे घोड़ा सर्किल से खाली दानपात्र को बरामद कर लिया। चोर गुल्लक का गेट तोड़कर पैसे ले गए । मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष दीपक गोधा ने बताया कि मंदिर के पड़ोस में रहने वाले विकास जैन ने सुबह 4,30 बजे मंदिर का गेट खुला देखकर स्थानीय निवासियों को सूचना दी। समाज के लोग आए तो देखा कि दानपात्र गायब है चोरों ने वीडियो कैमरा रखने वाले स्टैंड से दानपात्र तोड़ने की कोशिश की परंतु कामयाब नहीं हुए। इसी उधेड़बुन में उन्होंने मंदिर के और किसी सामान को देखा ही नहीं, जिस कारण मंदिर का अन्य कोई सामान चोरी नहीं हुआ। प्रताप नगर थाने ने रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है पुलिस की कार्यवाही जारी है । गोधा ने बताया कि मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे मे देखने पर पता चला कि कुल 5 चोर थे एवं 1 नाबालिग भी था जिसे कांच की खिड़की तोड़कर अंदर कुदाया, फिर उस बच्चे ने अंदर से गेट की कुंडी खोल दी। इस तरह वारदात को लगभग 30 मिनट में अंजाम दिया गया। गौरतलब है कि जैन मंदिर में यह 26वीं चोरी की वारदात है।पूरे जैन समाज में इन बढ़ती चोरियों की वारदात से रोष व्याप्त है।