Monday, November 25, 2024

ईज़ी फ्लक्स पॉलीमर्स ने शुरू किया कम्पोस्टेबल प्रॉडक्ट का पहला आउटलेट

लेकसिटी में नेचर्स ब्लैण्ड शॉप पर सहज उपलब्ध है प्रॉडक्ट्स

राकेश शर्मा ‘राजदीप’/उदयपुर। पिछले लम्बे समय से देश दुनियां की तमाम सरकारें धरा को प्लास्टिक मुक्त बनाने का प्रयास में संलग्न हैं लेकिन अधिकांश लोग सहज सुलभ और सस्ती दरों पर मिलने वाले प्लास्टिक के समान और थैलियों के कचरे से न केवल इंसानों बल्कि वन्य जीवों और पारिस्थिक तंत्र को सतत नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसी समस्या से निजात पाने के प्रयोजन से आप प्लास्टिक मुक्त बैग दिवस के ख़ास मौके पर लेकसिटी में ईज़ी फ्लक्स पॉलीमर्स के कम्पोस्टेबल प्रॉडक्ट के पहले आउटलेट (चेतक सर्किल स्थित नेचर्स ब्लैण्ड शॉप) की शुरुआत हुई। ईज़ी फ्लक्स पॉलीमर्स निदेशक अशोक बोहरा ने सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि ऐसे सभी उत्पाद को विकसित करने का प्रयास किया रहा है जो को प्लास्टिक का विकल्प बन सकें। जिसमें कैरी बैग, गार्बेज बैग, ग्रोसरी बैग के अलावा बगास केे थाली – कटोरी – चम्मच – कप शामिल है। कंपनी के निदेशक आदित्य बोहरा ने बताया कि अगले महीने से इसी मैटीरियल की स्ट्रॉ भी मार्केट में लाने, ईजी फ्लक्स स्टार्टअप को प्लास्टिक का विकल्प विकसित करने और एक कंपोस्टेबिल इंडस्ट्रियल पार्क भी डेवलप करने की योजना पर काम हो रहा है। उन्होंने सरकार और मीडिया सहित आमजन का आह्वान किया कि देशहित में प्लास्टिक के अल्टरनेट विकसित करने में मदद करें। बता दें, राजस्थान में नॉन वूवन, बायोडिग्रेडेबल, ऑक्सो बायोडिग्रेडेबल, प्लास्टिक बैग पर 2010 से प्रतिबंध है। ऐसे में सर्टिफाइड कंपोस्टेबल को आसानी से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ईजी फ्लक्स सभी शहरों में ऐसे शोरूम खोल रही है जहां प्लास्टिक के सभी वैकल्पिक उत्पाद एक ही स्थान पर सुलभ हो सकें।

रिपोर्ट: राकेश शर्मा ‘राजदीप’

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article