Sunday, September 22, 2024

अमिताभ के डुप्लीकेट शार्ट फिल्म ‘मां की सौगंध’ में नज़र आएंगे

युवाओं में बढ़ती नशे की लत पर आधारित है फिल्म

उदयपुर। युवाओं में बढ़ती नशे की लत और उस पर अंकुश लगाने का उद्देश्य लिए दिग्गज प्रोडक्शन्स अपनी आगामी शॉर्ट फिल्म ‘माँ की सौगंध’ का निर्माण करने जा रही है। इसके लिए लगभग सभी कलाकारों का चयन हो चुका है। गौरतलब है कि इसमें एक प्रमुख किरदार में अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट भी नज़र आएंगे। फ़िल्म के डायरेक्टर अभिषेक जोशी ने रविवार को हिरण मगरी स्थित होटल कैंडल वुड सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि आगामी दो महीने में इसकी शूटिंग पूरी कर रिलीज करने की योजना है। फिल्म की स्टोरी बांसवाड़ा के हिमांशु भट्ट ने लिखी है। डीओपी यश पण्डियार और राकेश सोनी तथा म्यूजिक शाहनवाज़ खान का रहेगा। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में उदयपुर के अलावा जयपुर, चित्तौड़गढ़, खेरवाड़ा और राजसमंद के युवा अभिनय और तकनीकी सहयोग कर रहे हैं। इस फ़िल्म के निर्माण में आरोग्य सेवा संस्थान नशा मुक्ति केंद्र का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि इस शहर के नैसर्गिक सौंदर्य को फिल्माने, एड फिल्म और आजकल वेब सीरीज बनाने के लिए तो देश दुनिया से कई लोग आते हैं लेकिन अधिकांश अपने साथ स्टार कास्ट लेकर ही आते हैं, इस कारण स्थानीय प्रतिभाओं को मंच नहीं मिलता है। बस, इसी सोच को साथ लेकर नई पीढ़ी के दम पर एडवांस तकनीक के साथ फिल्म निर्माण किया जा रहा है। इस फिल्म से महज पैसा कमाना उद्देश्य कतई नहीं है बस, युवाओं को ईमानदार प्लेटफार्म देना, ड्रग्स माफिया से बचाना और परिवार तथा अच्छे समाज के हित में संस्कारवान बनाना चाहते हैं। बता दें, इस फिल्म में मुकुल जैन, महेंद्र दमानी, कृष्णा नगारची, रमेश नागदा, दक्ष सियाल, नरेश चौहान, निहाल कलाल, स्नेहा शर्मा, हेमाक्षी लोहार और बाल कलाकार विवांशी सेन विविध किरदारों में नज़र आएंगे। उल्लेखनीय है कि दिग्गज प्रोडक्शन्स ने इससे पहले पिता-पुत्र के रिश्ते पर आधारित शॉर्ट फिल्म ‘साइकिल’ बनाई थी, जिसे मिले 13 अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के साथ निर्माता अभिषेक जोशी को इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से भी नवाजा गया था।

रिपोर्ट/फोटो: राकेश शर्मा ‘राजदीप’

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article