जयपुर। श्री केसरिया पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, केसर चौराहा, मुहाना मंडी का दो दिवसीय कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन आर्यिका 105 विज्ञान श्री माताजी के सानिध्य में हुआ। मंदिर समिति के अध्यक्ष महावीर कासलीवाल ने बताया कि इस अवसर पर सुशील माधो राजपुरा वाले, नरेश जैन, अंकुर जैन, मोहित जैन आदि भी उपस्थित थे। शनिवार को द्वितीय स्थापना दिवस का शुभारंभ ध्वजारोहणकर्ता धर्मश्रेष्ठी सतीश-श्रीमती सुमन जैन यूडीवी द्वारा किया जायेगा। प्रात: घट रथ व कलश यात्रा निकाली जायेगी तत्पश्चात श्रीजी के अभिषेक व शांतिधारा होगी। रात्रि में 7:00 बजे 48 दीपकों से संगीतमय भक्तामर आदि एंड जैन पार्टी द्वारा होगा। समिति के सचिव नरेश जैन ने बताया कि दूसरे दिन रविवार 2 जुलाई को प्रातः 7:00 बजे श्रीजी के अभिषेक व शांतिधारा होगी। चित्र अनावरण भागचंद-रेखा गंगवाल द्वारा किया जायेगा। 8:30 बजे विघ्नहरण पार्श्वनाथ विधान साजो से होगा। रात्रि में 108 दीपों से महाआरती एंड सांस्कृति प्रोग्राम होगा।