जयपुर के लिए विहार रत विशेष मति माताजी ने बगरू में भर्तेश्वर मति माताजी से प्राप्त किया मंगल आशीर्वाद
जयपुर। जनकपुरी ज्योतिनगर जैन मंदिर जयपुर के लिए चातुर्मास हेतु विहार रत आर्यिका 105 श्री विशेष मति माताजी का गणिनी आर्यिका 105 श्री भर्तेश्वरमति माताजी (जो कि बगरू में चातुर्मास हेतु प्रवास रत है) का बगरू में मधुर मिलन हुआ। समाज ने जैन मोहल्ला बगरू पर सभी का स्वागत किया तथा विशेष मति माताजी ने वहाँ गणिनी आर्यिका भर्तेश्वर मति माताजी के चरण वंदन कर अभिवादन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। जैन मोहल्ला से जुलूस के रूप में गाजे बाजे के साथ दोनों संघ ने जैन मंदिर में प्रवेश किया जहाँ धर्म सभा हुई। रास्ते में जगह जगह समाज ने आर्यिकाओ का पाद प्रक्षालन व आरती की। धर्म सभा में विशेष मति माताजी ने कहा की जनकपुरी समाज के कारण ही आज मुझे गणिनी आर्यिका का व बगरू समाज का वात्सल्य मिल पाया है। भर्तेश्वरमति माताजी ने आशीर्वाद दिया की चातुर्मास सानंद धर्म प्रभावना के साथ संपन्न हो। विशेष मति माताजी की कल बड़ के बालाजी में आहारचर्या संभावित है।