वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चन्द्र छाबड़ा ने लिया आशीर्वाद
जयपुर। वरिष्ठ पत्रकार एवं श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चूलगिरि के संरक्षक प्रवीण चन्द्र छाबड़ा के नेतृत्व में जयपुर से अतिशय क्षेत्र आवां एवं स्वस्ति धाम जहाजपुर गया धार्मिक यात्रा दल जयपुर लौट आया। यात्रा के दौरान भगवान महावीर के सिद्धांत जीओ और जीने दो, अहिंसा, शाकाहार का प्रचार प्रसार किया गया। राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि जयपुर के तारों की कूंट स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से यात्रा दल जयकारों के साथ गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी की प्रेरणा से निर्मित श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र स्वस्तिधाम जहाजपुर के दर्शनार्थ रवाना होकर जहाजपुर पहुचा। जहां जैन धर्म के बीसवें तीर्थकर भगवान मुनिसुव्रतनाथ की मनोज्ञ व अतिशयकारी प्रतिमा के दर्शन लाभ प्राप्त किए। इस मौके पर क्षेत्र पर विराजमान क्षुल्लिका अर्हम मति माताजी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर क्षेत्र कमेटी की ओर से मंत्री ज्ञानेन्द्र जैन के नेतृत्व में छाबड़ा व दल के सदस्यों का भावभीना स्वागत किया गया। भूगर्भ से प्रकटित भगवान मुनिसुव्रत नाथ का चित्र भेट किया गया। छाबड़ा ने स्वरचित पुस्तकें “चांदन के बाबा” एवं “धम्मं शरणम्” क्षुल्लिका माताजी को भेंट की। क्षेत्र कमेटी के मंत्री ज्ञानेन्द्र जैन ने क्षेत्र के विकास की विस्तृत जानकारी छाबड़ा व दल के सदस्यों को बताई। छाबड़ा ने क्षुल्लिका माताजी एवं क्षेत्र कमेटी को विश्वास दिलाया कि इस क्षेत्र के अतिशय के बारे में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी अवगत करवाएंगे। जैन ने बताया कि इसके बाद यात्रा दल श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र सुदर्शनोदय आवां पहुंचा जहां भगवान शांतिनाथ के दर्शन लाभ प्राप्त कर क्षेत्र कमेटी से क्षेत्र के विकास एवं क्षेत्र पर संचालित विद्यालय की जानकारी ली।