Monday, November 25, 2024

नॉर्दर्न रीजन वर्कशॉप “गुरुकुल” ने किए नए आयाम स्थापित

जयपुर। महावीर स्कूल प्रांगण में जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन नॉर्दर्न रीजन द्वारा आयोजित एक दिवसीय वर्कशॉप “गुरुकुल” का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को जेएसजी अर्हम के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में JSGIF प्रेसिडेंट अमीश-आरती दोषी, प्रेसिडेंट इलेक्ट बिरेन भाई शाह, वर्कशॉप चीफ कन्वेनर जयेश भाई शाह इंजी. राकेश जैन, पूर्व अध्यक्ष JSGIF, एवम संस्थापक नॉर्दर्न रीजन, महेंद्र गिरधारवाल, सचिव JSGIF, मनीष झांझरी, इंटरनेशनल डायरेक्टर नॉर्दर्न रीजन, श्रीमती श्वेता लुणावत रीजन संगिनी कन्वेनर, महेंद्र सिंघवी, चेयरमैन नॉर्दर्न रीजन, राजीव पाटन, चेयरमैन इलेक्ट एवम सिद्धार्थ जैन, सचिव का नॉर्दर्न रीजन टीम के द्वारा स्वागत सत्कार किया गया। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र गिरधरवाल ने किया।
रीजन चेयरमैन महेंद्र सिंघवी ने फेडरेशन एवम रीजन से पधारे हुए सभी अतिथियों का एवम सभी पूर्व चेयरमैंस, सभी ग्रुप्स, संगिनी फोरम से पधारे हुए सभी पदाधिकारीगण एवम कार्यकारिणी सदस्यगणों का अपने उदबोधन के माध्यम से स्वागत किया एवम जेएसजी अर्हम की पूरी टीम को सहयोग प्रदान करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। तत्पशचात फेडरेशन प्रेसिडेंट अमीश भाई दोषी ने अपने स्वागत उद्बोधन में “गुरुकुल” से होने वाले ज्ञानवर्धन के बारे मेंजानकारी दी और वर्कशॉप का शुभारंभ करने हेतु जयेश भाई को मंच सौंप दिया। इस कार्यक्रम मे अन्य वक्ताओ ने भी जानकारी को रोचक तरीके से प्रस्तुत किया । प्रथम सेशन के समापन से पूर्व फेडरेशन पदाधिकारियों और रीजन पदाधिकारियों की उपस्थिति में जेएसजी अर्हम के अध्यक्ष प्रेम सिंघवी एवम उनकी टीम के कर कमलों में चार्टर प्रदान किया गया। साथ ही “वॉइस ऑफ जेएसजी” के पोस्टर का विमोचन किया गया और इसके साथ ही नॉर्दन रीजन की रंगीन डायरेक्टरी अभिव्यक्ति का भी विमोचन फेडरेशन एवम रीजन पदाधिकारियों के द्वारा किया गया।
वर्कशॉप के द्वितीय सेशन में जयेश भाई ने अगले वक्ता के रूप में रीजन के पूर्व चेयरमैन मनीष झांझरी, और संगिनी कन्वेनर श्रीमती श्वेता लुणावत को आमंत्रित किया जिहोने अपने अविष्मरणीय उदबोधन में ग्रुप्स और संगिनी फोरम के कार्यकलापों, प्रोग्राम मैनेजमेंट और हम ग्रुप और फोरम को कैसे सफलता पूर्वक चला सकते हैं उसके बारे में बताया । अंत में फेडरेशन प्रेसिडेंट अमीश भाई ने जानकारी दी कि अपने कार्यकाल के मात्र तीन महीनो में फेडरेशन के कार्यक्रमों, और समितियों के गठन में किस प्रकार परिवर्तन किया गया है, हम फेडरेशन से किस तरह जुड़ सकते हैं, और फेडरेशन की नई वेबसाइट में सभी सूचनाओं और जानकारियों का किस तरह समावेश किया गया है और वो हमारे लिए किस तरह उपयोगी सिद्ध हो सकेगी उसके किए महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इस तरह वर्कशॉप गुरुकुल का सफलता पूर्वक संचालन किया गया, जिसमे नॉर्दर्न रीजन के सभी ग्रुप्स और संगिनी एवम युवा फोरम के करीब 600 पदाधिकारी एवम कार्यकारिणी सदस्यो ने ज्ञानवर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में सफल संचालन हेतु जे एस जी अर्हम की पूरी टीम एवम नॉर्दर्न रीजन की पूरी टीम को रीजन सेक्रेटरी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया और सभी पधारे हुए अतिथियों और ग्रुप एवम संगिनी फोरम के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article