टीवी आर्टिस्ट मॉडरेटर वर्तिका जैन अपने टॉक शो में करेगी डा. सुनील ढंड के साथ डायबिटीज के बचाव पर विशेष चर्चा
सीकर। जैन सोश्यल ग्रुप सीकर एवं ढंड डायबटीज केयर जयपुर के संयुक्त तत्वावधान “नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं मधुमेह जांच व जागरूकता शिविर” का आयोजन स्थानीय बजाज रोड़ स्थित जैन भवन परिसर में दिनांक 9 जुलाई 2023 रविवार को किया जा रहा है। शिविर संयोजक सुनील पहाड़िया व जयंत पाटोदी ने बताया कि शिविर में एंडोक्रिनोलॉजिस्ट मधुमेह, थायराइड और मेटाबोलिक रोग से ग्रसित रोगियों को प्रसिद्ध चिकित्सक डाॅ. सुनील ढंड अपना परामर्श देंगे। संयोजक पंकज दुधवा व विकास लुहाड़िया ने बताया कि शिविर सुबह 7:30 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित होगा व इसमें पूर्व में रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। शिविर द्वारा समाज के समस्त सदस्यों को विशेष लाभ प्राप्त होगा । मीडिया व प्रचार प्रभारी विवेक पाटोदी ने बताया कि डायबिटीज से जुड़ी विभिन्न जानकारियों हेतु मॉडरेटर वर्तिका जैन (टीवी आर्टिस्ट ) के साथ विशेष टॉक शो का भी आयोजन इस दिन प्रातः होगा , जिसमे डा. सुनील ढंड द्वारा डायबिटीज से बचाव हेतु उपाय बताएंगे। यह ‘रोशनी’ प्रोजेक्ट द्वारा डायबिटीज के अंधकार को दूर करने हेतु निरंतर चलाया जा रहा विशेष प्रयास है। डाॅ. सुनील ढंड ने जैन सोश्यल ग्रुप के सदस्यों के साथ विशेष चर्चा में बताया कि डायबिटीज अर्थात मधुमेह का समय पर इलाज करवाना बेहद जरूरी होता है, मधुमेह को खतरनाक बीमारी माना जाता है। इससे बचने के लिए सही खानपान और समय पर खाना बेहद जरूरी है। साथ ही जीवनशैली भी सही होनी चाहिए। जब शरीर के पैन्क्रियाज में इन्सुलिन की कमी हो जाती है, मतलब कम मात्रा में इन्सुलिन पहुंचता है, तो खून में ग्लूकोज की मात्रा भी ज्यादा हो जाती है। इसी स्थिति को डायबिटीज कहते हैं। भारत में मधुमेह को लेकर सबसे बड़ी चुनौती जागरूकता की कमी है। दुनिया भर में 500 मिलियन लोग मधुमेह के रोगी हैं। भारत में छह में से एक व्यक्ति मधुमेह का रोगी है। एक शोध अनुसार भारत में 48% मधुमेह रोगियों को पता नहीं था कि उनमें मधुमेह के लक्षण हैं। कई लोग अभी भी मिथकों में विश्वास करते हैं और उन्हें मधुमेह के कारणों और लक्षणों के बारे में उचित जानकारी नहीं है। आज की युवा पीढ़ी को संदेश देते हुए उन्होंने बताया कि कम उम्र में मोटापा बढ़ना जटिल बीमारियों की जड़ बनता जा रहा है। असंतुलित आहार और आराम की जिंदगी से युवा पीढ़ी और बड़े ब्लड प्रेशर, शुगर आदि की चपेट में आ रहे हैं। अनुशासित दिनचर्या और नियमित व्यायाम से मोटापा, मधुमेह, ब्लड प्रेशर, कॉलेस्ट्रोल बढ़ने जैसी भयंकर बीमारियों से निजात मिल सकती है। मीडिया व प्रचार प्रभारी विवेक पाटोदी ने बताया कि शिविर में पुराने व जटिल डायबिटीज के लक्षण वाले रोगियों के लिए विभिन्न निःशुल्क जांच भी होगी।