फागी। कस्बे में श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में आर्यिका श्रुतमति माताजी, आर्यिका सुबोध मति माताजी ससंघ के पावन सानिध्य में आज श्री जी का अभिषेक शांतिधारा अष्टद्वव्यों से पूजा हुई कार्यक्रम में आर्यिका सुबोध मति माताजी ने अपने मंगलमय उद्बोधन में श्रावकों को देव दर्शन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मनुष्य को हमेशा देव दर्शन कर नित्य कार्य करना चाहिए देव दर्शन से पूर्व जन्म में संचित पाप समूह नष्ट हो जाता है जन्म, जरा, मृत्यु रूपी रोग मिट जाते हैं, एवं स्वर्ग सुख तथा सहज मोक्ष सुख की भी उपलब्धि देव दर्शन से सहज हो जाती है। जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि उक्त कार्यक्रम में समाज सेवी सोहनलाल झंडा, केलास कलवाडा, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा,फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा, महेंद्र बावड़ी, महावीर मोदी, पारस नला, माणक कासलीवाल, अनिल कठमाना, कमलेश झंडा, मितेश लदाना, नीतेश कासलीवाल फागी, सोभागमल पहाड़िया, प्रकाश चंद जैन बड़जात्या, मैना देवी जैन पूर्व सरपंच, राजकुमार कासलीवाल, मोनू बडजात्या चौरु, कमल-मंजू पाटनी कालू निवासी सेलम प्रवासी, शिमला नला, अलका कासलीवाल तथा राजाबाबू गोधा फागी सहित काफी श्रावक श्राविकाएं मोजूद थे।