पहल थियेटर एवं पर्सनेलिटी डवलपमेंट वर्कशॉप के समापन पर 200 बच्चों ने किया अपने टेलेंट का प्रदर्शन
जयपुर। अरिहन्त नाट्य संस्था द्वारा प्रस्तुत ARL प्रेजेन्ट्स पहल थियेटर एवं पर्सनल्टी डवलपमेंट वर्कशॉप, प्रमोटेड बॉय RK मार्बल्स ग्रुप, का समापन कार्यक्रम दिनांक 29 व 30 जून को सायं 7.15 बजे महावीर स्कूल, सी-स्किम में हो रहा है। जिसमें लगभग 200 बच्चे अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। जयपुर शहर में चर्चा का विषय बनी ARL प्रेजेंट्स पहल थियेटर एवं पर्सनल्टी डवलपमेन्ट वर्कशॉप समाज श्रेष्ठी नन्दकिशोर प्रमोद पहाड़िया (ARLGROUP) व समाज गौरव अशोक, सुशीला पाटनी (R.K.MARBLE GROUP) के विशेष सहयोग से जयपुर शहर के 7 स्थानो,श्री दिगम्बर जैन मन्दिर चन्द्र प्रभ जी दुर्गापुरा, श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर थड़ी मार्केट मानसरोवर, श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर विवेक विहार, अनुप्रिया बुटीक महेश नगर, बिकन पब्लिक स्कूल मुरलीपुरा, आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मंगल विहार,धूप छाँव फाउन्डेशन पर लगभग 250 बच्चों के साथ शुरू हुई, जिसमे बच्चों ने खेल उमंग उत्साह जोश और जुनून के साथ अपना सर्वांगीण विकास किया। उसी कड़ी में 29 जून को महावीर स्कूल, सी स्किम में इस ऐतिहासिक कार्यशाला का दो दिवसीय समापन कार्यक्रम मुट्ठी में आकाश का आगाज़ हुआ। कार्यक्रम में सम्माननीय अथिति के रूप में समाज श्रेष्ठी शिखर चंद कासलीवाल यशकमल अजमेरा, ताराचंद पोल्याका, श्रीमती ललिता देवी ज्ञानचंद मीनू बाकलीवाल, उत्तम चंद पाटनी, राजीव जैन, श्रीमति रेणु राणा, श्रीमति किरण अशोक बगड़ा, डॉ. एम. एल. जैन मणि एवम राजेन्द्र आशा शाह की गरिमामय उपस्थिति रही। पहले दिन 29 जून को लगभग 200 बच्चों ने 5 ड्रामा और 5 डांस परफॉर्मेंस की प्रस्तुति दी। सर्वप्रथम मंगल विहार के जयपुर टाइगर्स ग्रुप के बच्चों ने मंगलाचरण की शानदार प्रस्तुति दी जिसका निर्देशन अल्का श्रीवास्तव ने किया। उसके बाद विजय कुमार और सुदर्शनी माथुर के निर्देशन में दुर्गापुरा के मस्ती की झील ग्रुप ने एक नाटक “सोचो कभी ऐसा हो तो क्या हो” प्रस्तुत किया। उसके बाद विशाल कटारिया के निर्देशन में विवेक विहार के आशा ग्रुप ने डांस, कमलेश के निर्देशन में थड़ी मार्केट मानसरोवर के रॉकिंग ड्रामेबाज ग्रुप ने नाटक हम भी खेलेंगे, उड़ान ग्रुप महेश नगर के बच्चों ने डांस (निर्देशन विशाल कटारिया) दुर्गा पुरा के रंग भरे सितारे ग्रुप ने नाटक ‘दिल की कौन सुने’ (निर्देशन विजय कुमार, सुदर्शनी माथुर) द सर्कल ग्रुप, मुरलीपुरा के बच्चों ने डांस (निर्देशन विशाल कटारिया) मंगल विहार के जयपुर टाइगर्स के बच्चों ने नाटक डोंट जज लाइक दैट (निर्देशन चित्रांश माथुर, तपन भट्ट) वैशाली नगर ने सुपर राइजिंग किड्स के बच्चों ने डांस और थड़ी मार्केट, मानसरोवर के द रॉकिंग ड्रामेबाज ग्रुप के बच्चों ने नाटक ‘इंसान बनिये’ (निर्देशन तपन भट्ट, कमलेश) प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीता जैन एवं डॉक्टर वंदना जैन ने किया। 29 जून की शाम 7 बजे बच्चों द्वारा पूरे महीने सीखे गए पेंटिंग, क्राफ्ट, आर्ट और मास्क मेकिंग से संबंधित जो भी क्रिएशन बच्चों द्वारा किया गया है उनकी एक दिवसीय विशाल एक्जीबिशन भी महावीर स्कूल के प्रांगण में लगाई गयी। जिसमें बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स, क्राफ्ट, आर्ट और मास्क मेकिंग के लगभग 400 क्रोएशन का प्रदर्शन किया गया। ये आर्ट और क्राफ्ट एवम ड्राइंग पेंटिंग बच्चों ने स्मृति अग्रवाल, सत्यजीत बॉस, सुमन और रेखा के निर्देशन में सीखे। अंत मे सम्पूर्ण वर्कशॉप के निर्देशक अजय जैन मोहन बाड़ी और तपन भट्ट। ने पूरी वर्कशॉप के बारे जानकारी दी और आगंतुक दर्शकों का आभार व्यक्त किया।