नगरवासियों ने बरसते पानी मे की भव्य आगवानी
राजेश रागी/रत्नेश जैन/बकस्वाहा। यहां पर पावन वर्षायोग 2023 हेतु भारतगौरव,राष्ट्रसंत गणाचार्य श्री 108 विरागसागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य उपाध्याय श्री 108 विनिश्चल सागर जी मुनि महाराज ससंघ का आज प्रातःकाल मंगल प्रवेश होते ही प्राकृतिक मंगलमय रिमझिम बारिश ने पादप्रक्षालन किया, वही नगरवासियों के विशाल जनसमुदाय ने दिव्यघोष ब्रास बैण्डबाजों की स्वरलहरियों पर मंगलगीत व गगनभेदी जयकारों के साथ जैन ध्वज फहराते हुये मंगल आगवानी श्रीफल अर्पित करते हुए की गई । इस वर्ष 2023 का मंगल वर्षायोग/चातुर्मास पूज्य उपाध्यायश्री ससंघ का श्री पार्श्वनाथ दिग. जैन मंदिर जी बकस्वाहा मे होने जा रहा है। पूज्य उपाध्यायश्री ससंघ के मंगल प्रवेश व अगवानी में यहां की समाज व नगरवासियों ने नगर की सीमा शासकीय महाविद्यालय के पास पहुंचकर दिव्यघोष ब्रास बैंड की ध्वनि पर मंगलगीत गाते हुए मंगल आगवानी की, जहां से लेकर मंदिर जी तक के रास्ते में स्वागत द्वार लगाए गए और द्वार द्वार पाद प्रक्षालन आरती कर श्रद्धालुओं ने पूज्य गुरुदेव से आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर जी में आयोजित धर्मसभा मे मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों के साथ ही समाज के प्रमुख, महिला व बालिका तथा युवा संगठन व जैन युवा मंच तथा पाठशाला संचालकों ने पूज्य गुरुदेव को श्रीफल अर्पित कर वर्षायोग/चातुर्मास करने की प्रार्थना कर मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया।