Monday, November 25, 2024

उत्तराखंड में दक्ष अग्रवाल ने तैराकी में लहराया मेवाड़ का परचम

उदयपुर। छठी नेशनल फिनस्वीमिंग चैंपियनशिप में मेवाड़पूत दक्ष अग्रवाल ने 3 स्वर्ण व 4 सिल्वर मैडल जीतकर मेवाड़ का नाम रोशन किया है। हल्द्वानी डिस्ट्रिक्ट (उत्तराखंड) के इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में 24 से 26 जून के मध्य हुई नेशनल फिनस्वीमिंग चैंपियनशिप में दक्ष अग्रवाल ने 50 मीटर,100 मीटर एवं 200 मीटर मोनोफिन में स्वर्ण, 50 मीटर, 200 मीटर एवं 400 मीटर बाईफिन में रजत तथा 50 मीटर मिक्स रिले में रजत पदक यानि कुल 7 मैडल प्राप्त किए। बता दें, अंडरवाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन, भारत द्वारा हर साल अंडरवाटर स्विमिंग चैंपियनशिप आयोजित करता है। इसी राष्ट्रीय स्पर्धा में राजस्थान, असम, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गोआ, दिल्ली, तेलंगाना सहित अन्य राज्य राज्यों के 500 से अधिक बाल तैराकों ने हिस्सा लिया। दक्ष के कोच दिलीपसिंह चौहान ने बताया कि उदयपुर सहित समूचे मेवाड़ के लिए यह गौरव की बात है कि हर साल की तरह इस साल भी दक्ष ने भारत में शुरू हुई इस नयी स्पर्धा में मेवाड़ और राजस्थान को अव्वल दर्जे पर खड़ा कर दिया। उसकी इस उपलब्धि पर शहरवासी उसके पिता शरद अग्रवाल और माता नीना सहित अन्य परिजनों और प्रशिक्षक को बधाई दे रहे हैं। रिपोर्ट/ फोटो : राकेश शर्मा ‘राजदीप’

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article