वकार द्वारा निर्मित राम दरबार की मनमोहक कृति वर्ल्ड ह्यूमन बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज
उदयपुर। लेकसिटी के ख्यात क्रिस्टल ग्लास आर्टिस्ट वकार हुसैन ने एक बार फिर वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लेकसिटी को गौरवान्वित किया है। बता दें, वकार द्वारा कुछ माह पूर्व बनाई गई सर्म्पूण राम दरबार की मनमोहक कृति को वर्ल्ड ह्यूमन बुक ऑफ रिकॉर्ड में स्थान मिला है। वकार ने बताया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, रसायन एवं उवर्रक तथा कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के तत्ववधान में वर्ल्ड ह्यूमन बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से इस आशय प्रशस्ति पत्र, मेडल व स्मूति चिन्ह भिजवाया गया है। मंगलवार को सम्मान के सभी प्रतीक लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने वकार को प्रदान कर इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि साम्पद्रायिक सौहार्द्र, प्रेम व भाईचारे का संदेश देती इस कलाकृति को चहुंओर सराहना मिली है और इस उपलब्धि से कलाकार को अंतर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है।
रिपोर्ट: राकेश शर्मा ‘राजदीप’